My job alarm

PM Salary: प्रधानमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी, जानिये और कौन कौन से मिलते हैं भत्ते

PM salary : भारत में अधिकतर लोग ये जानते हैं कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री ही सबसे अहम होता है और वह देश से जुड़े फैसले लेता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में इस शक्तिशाली पद पर (member of parliament) बैठने वाले व्यक्ति को भारत सरकार की ओर से कितना वेतन दिया जाता है। इसके अतिरिक्त पीएम को मिलने वाली सुविधाएं क्या हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 | 
PM Salary: प्रधानमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी, जानिये और कौन कौन से मिलते हैं भत्ते

My job alarm (ब्यूरो) : देशभर के अधिकतर लोग ये तो जानते हैं कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री का सबसे बडा औदा होता हैं। वह देश से जुड़े फैसले लेता हैं। हमारा देश आजादी के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा। समय के साथ-साथ दुनिया के सामने भारत सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश बनकर उभरा है। भारत ने आजादी के संसदीय प्रणाली अपनाकर दुनिया को (president of india) अपना लोहा मनवाया है। ये तो आप जानते ही होंगे कि देश का प्रथम नागरिक यानी भारत के राष्ट्रपति का काफी ऊंचा ओहदा होता है। साथ ही प्रधानमंत्री भी देश के ऊंचे पदों में से एक है।

 

देश की जनता सांसद को चुनकर (MP allownces) संसद भेजती है और सांसद मिलकर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम तय करते हैं।बहुत से लोग पीएम के सभी काम को भी जानते हैं, लेकिन पीएम को मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं की जानकारी सबको (MP Highest Salary) नहीं है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि उनके सांसद, पीएम, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी (sansado ki salary) कितनी होती है? यहां हम बताएंगे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सांसदों को मिलने वाले वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में -

 

राष्ट्रपति की सैलरी और सुविधाएं -
देश के राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ होते हैं, भारत में राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्य करते हैं, इसमें संसद के दोंनों सदन, प्रदेशों के सदस्य शामिल होते हैं। जानकारी (president of india salary) के लिए बता दें कि भारत का राष्ट्रपति भवन दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है। अगर राष्ट्रपति की सैलरी की बात करें तो राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये मिलते हैं, राष्ट्रपति को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है, साथ ही इन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं।

सुविधाएं -

देश के राष्ट्रपति को पूरे जीवन फ्री इलाज और आवास की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में 1.5 लाख हर माह मिलता है। साथ ही स्टाफ के लिए अलग से 60 हजार रुपये मिलता है।

 

उपराष्ट्रपति की सैलरी और सुविधाएं -
भारत में लोकतांत्रिक सरकार हैं जिसके चलते भारत सरकार के संसद अधिकारियों की सैलरी और भत्ते अधिनियम 1953 के तहत उपराष्ट्रपति की सैलरी तय होती हैं। युं तो उपराष्ट्रपति को सैलरी मिलने (president salary) का कोई प्रावधान नहीं है, इन्हें राज्यसभा का सभापति (vice president salary) होने के कारण सैलरी व सुविधाएं मिलती हैं। उपराष्ट्रपति को हर महीने 4 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं।

 

सुविधाएं -

वेतन के अलावा, रहने के लिए बंगला, फ्री में इलाज, ट्रेन और हवाई सफर की सुविधा भी मिलती है। वहीं, रिटायरमेंट के बाद उपराष्ट्रपति को भी पेंशन के रूप में 1.5 लाख रुपये हर माह दिए जाते हैं।

 

प्रधानमंत्री की सैलरी व सुविधाएं -
हम यहां जानेगें कि प्रधानमंत्री पर आसीन व्यक्ति को भारत सरकार कितना वेतन देती है, तो आपको बता दें कि (PM Modi salary) सरकार की ओर से पीएम को प्रतिमाह 1 लाख 66 हजार रुपये का वेतन मिलता है। इस राशि में 50 हजार रुपये का मूल वेतन, तीन हजार रुपये का खर्च भत्ता, 45 हजार रुपये का संसदीय भत्ता और दो हजार रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है। साथ ही 2000 के हिसाब (PM Modi networth) से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो हर माह 61000 होता है।

सुविधाएं -

प्रधानमंत्री को वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्थित सरकारी आवास शामिल है। वहीं, आधिकारिक यात्रा के लिए एयर इंडिया स्पेशल वन जहाज शामिल है। साथ ही एक मर्सिडीज-एस650 बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल है। हालांकि, इस गाड़ी की जगह पीएम को रेंज रोवर में देखा जा सकता है। 

 

सांसद की सैलरी व सुविधाएं -
सांसद को सीधा जनता द्वारा चुना जाता हैं। सांसद को सैलरी के साथ अलग-अलग तरह के भत्ते मिलते हैं। अगर सिर्फ भत्तों को जोड़ा जाए तो वो आंकड़ा सैलरी से कहीं ज्यादा होता है। एक सांसद को हर माह 1 लाख रुपए बतौर वेतन मिलते हैं। यह मूल वेतन है। वहीं, सांसदों की सैलरी दैनिक (MP ohter benifits) भत्ते के रूप में हर 5 साल के बाद बढ़ोती की जाएगी।

सुविधाएं -

साथ ही सांसद को 16 रुपये प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से अलग भत्ता मिलता है। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में हर माह 70 हजार रुपये मिलते हैं वहीं ऑफिस खर्च के लिए हर माह 60 हजार रुपये मिलते हैं। साथ ही सांसद को फ्री ट्रेन सेवा भी मिलती है। साथ ही मेडिकल सुविधाएं भी मिलती हैं। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now