My job alarm

PM मोदी आज करेंगे इस योजना की शुरूआत, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 7 हजार

Government Scheme for Women : देश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की महिलाओं की भलाई के लिए एक नई योजना की शुरूआत (Launch of new scheme by PM Modi)करने वाले है। इससे महिलाएं सशक्त, आत्मनिर्भर बनेंगी । साथ ही महिलाओं को इस स्कीम के तहत 7 हजार रूपये की राशि का लाभ मिलेंगा। आइए नीचे खबर में जान ले कि क्या है सरकार की ये महत्वकांक्षी योजना...
 | 
PM मोदी आज करेंगे इस योजना की शुरूआत, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 7 हजार

My Job Alarm - (PM Modi news) पहले के जमाने गए, आज महिलाएं को भी पुरूषों के समान समाज में इज्जत मिलने लगी है। महिलाएं भी पुरूषों से किसी मामले में कम नही रह गई है। सरकार की ओर से भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन (Government schemes for women) किया जा रहा है। हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि सरकार की ओर से आज एक विशेष योजना का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली ये योजना उन्हे कारोबार के लिए प्रेरित करेगी। महिलाओें को रोजगार के लिए अब प्रशिक्षण दिया जाने वाला (new govt. scheme) है। 


इस योजना को आज हरी झंड़ी देगी मोदी सरकार


महिलाओं को ये बात जान लेनी चाहिए कि देश के पीएम मोदी आज पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत (Launch of Bima Sakhi Scheme) करेंगे। इस योजना के तहत देशभर की 18-70 वर्ष की आयु की 1 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस स्कीम की शुरुआत की जा रही है। इस स्कीम में 10वीं पास महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा और पहले साल 7000 रुपये का स्टाइफेन दिया जाएगा। वहीं, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये का मासिक स्टाइफेन (stephen under Bima Sakhi Scheme) दिया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। 


सरकार देगी 100 करोड़ रुपये की शुरुआती फंडिंग


इसमें सरकार का योगदान कम नही है। भारत सरकार (PM Modi sarkar) की ओर से बीमा सखी योजना के लिए 100 करोड़ की शुरुआती फंडिग दी गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय साक्षरता लाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनना है। बीमा सखी योजना का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नौकरी के अवसर (Job opportunities for rural women) और फिक्स इनकम सुनिश्चित करना है। इससे ग्रामीण आबादी जहां रोजगार के विकल्प सीमित हैं, उन्हें बेहतर जिंदगी मिल पाएगी। 


महिलाओं को दी जाएगी 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग


महिलाओं को वित्तीय रूप से साक्षर (financially literacy among women) और मजबूत बनाने के लिए बीमा सखी योजना के तहत 3 साल स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही महिलाओं को 3 साल तक स्टाइफेन भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि ट्रेनिंग के बाद 10वीं पास महिलाएं एलआईसी एजेंट (LIC Agent training to womwn) के रूप में काम करेंगी। वहीं, ग्रेजुएट बीमा सखियों को LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र (Certificate of appointment to future Bima Sakhis) भी वितरित करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now