My job alarm

Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर आप देखते रह जाते हैं 0, यहां से हो जाता है सारा खेल

How to check fuel purity : आमतौर पर लोग अपने वाहन में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जाते हैं और जल्दबाजी में टंकी में तेल डलवाकर फुर्र हो जाते हैं। वे इस बात से अनजान होते हैं कि पेट्रोल पंप पर भी चूना लगाया जा सकता है। जब भी पेट्रोल पंप पर तेल डलवाएं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें, नहीं तो आपकी जेब पर यह भारी पड़ सकता है।

 | 
Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर आप देखते रह जाते हैं 0, यहां से हो जाता है सारा खेल 

My job alarm - (petrol pump) अधिकतर लोग आज के जमाने में कार-बाइक तो रखते ही हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल डलवाने भी जाते हैं, लेकिन पैसे दिये और तेज डलवाकर चलते बने। अधिकतर लोग यह भी ध्यान नहीं देते कि कितना तेल डला और किस क्वालिटी का तेल था। ऐसे में पेट्रोल पंप वाले उसे चूना (petrol diesel dalwate samay kya dhyan rkhen) लगा देते हैं। अगर कोई वाहन चालक ध्यान भी देता है तो बस डिजिटल मीटर की ओर रुपयों को देखता है कि कितने का तेल डला है। लोगों की नजर इस मीटर पर रहती है और चूना किसी दूसरी ओर से लग जाता है। आइये जानते हैं आपको पेट्रोल व डीजल डलवाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पेट्रोल में मिलावट का रखें ध्यान

पेट्रोल में मिलावट की शिकायतें आजकल आम हो गई हैं। यह मिलावटी पेट्रोल आपके वाहन की भी बैंड बजा देगा। इसलिए इसकी शुद्धता को जांचना (how to check petrol purity) भी जरूरी है। इससे आप चूना लगने से भी बचेंगे। पेट्रोल मशीन में लगे मीटर के बारे में अधिकतर को ज्ञान नहीं होता कि इसमें जो दिखाया जा रहा है वह सही या नहीं। 


इसमें केवल पेट्रोल की मात्रा और रुपये ही नहीं दिखाए जाते बल्कि वहां एक और सेक्शन होता है, जिसमें पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी भी दिखाई जाती है। इसी आधार पर ईंधन की शुद्धता का पता (How to check fuel purity) लगता है। इस डेंसिटी वाले स्क्रीन को जरूर देखें। डीजल की डेंसिटी लगभग 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तथा पेट्रोल की डेंसिटी लगभग 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए।

डेंसिटी को कर लें चेक

ज्यादातर चूना लगाने वाला खेल डेंसिटी (How to measure the density of petrol) में ही होता है। इस पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता और पेट्रोल पंप वाले मुनाफा कमाते हैं और आपको चूना लगता है। डेंसिटी को सीधे हिसाब में समझने के लिए कह सकते हैं कि यह ईंधन का गाढ़ापन होता है। 
इस गाढ़ेपन की एक निश्चित मात्रा तय की जाती है, उससे कम या ज्यादा मात्रा होने पर इंधन को मिलावटी ही कहा जाएगा। डेंसिटी के आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं। इसलिए जब भी आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने जाएं तो पेट्रोल की शुद्धता के लिए डेंसिटी का सबसे पहले ध्यान रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now