New rules 2025 : 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, मिडिल क्लास वालों पर पड़ेगा यह असर
New rules from january 2025 : नया साल आने ही वाला है। पूरा देश जहां इसके स्वागत के लिए तैयार है, वहीं कई नियम (January News Rules) भी इस साल के शुरू होते ही बदल जाएंगे। इनका आमजन की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इसलिए नया साल शुरू होने से पहले ही इन नियमों के बारे में जान लें ताकि उसी अनुसार अपने बजट को भी मेंटेन कर सकें। आइये जानते हैं कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं।
My job alarm - (New Rules in 2025): 1 जनवरी से नया साल शुरू हो जाएगा, इसी दिन से कई वित्तीय नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। इन नए नियमों का असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। जो नियम नए साल से बदल रहे हैं, उनमें से अधिकतर मिडिल क्लास वालों से जुड़े हैं। इसका सीधा असर उनके बजट पर पड़ेगा। इन नियमाें (1 january se kon se niyam badal rhe hain)में राशन कार्ड से लेकर गैस सिलेंडर तक के नियम शामिल हैं।
राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए आ रहा यह नियम-
राशन कार्ड उपभोक्ताओं को नए साल से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे पहले 31 दिसंबर 2024 तक राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी (rashan card E KYC) कराना जरूरी है। यह कार्य न करने वालों का राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राशन कार्ड (rashan card new rules 2025)पर मिलने वाले अनाज की मात्रा में भी 1 जनवरी 2025 से बदलाव होगा। यह राशन कार्ड की श्रेणी व पात्रता अनुसार हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड वालों के लिए होगा यह नियम लागू-
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) अपने रुपे क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नए साल में खास नियम बदल रहा है। अब बैंक ऑफ बड़ौदा के रुपे क्रेडिट कार्ड (rupay credit card new rules) ग्राहकों को घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस के लिए निर्धारित की गई राशि खर्च करनी होगी। अब तक इस नियम की शर्तें अलग हैं।
LPG सिलेंडर के ये हो जाएंगे रेट-
घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए भी बड़ा अपडेट है। नए साल में 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर (LPG price) की कीमतें फिर से बदलेंगी। इस माह में कई राज्यों में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 16.50 रुपये महंगा हो गया था। जनवरी 2025 में इसके रेट फिर से बदल सकते हैं। वैसे भी इनके रेट समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं।
कारें हो जाएंगी महंगी-
नए साल में यानी साल 2025 में नई कारों के रेट महंगे हो जाएंगे। खासकर मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसी नामी कंपनियां जनवरी से 4 प्रतिशत तक कारों के रेट (car price in 2025) बढ़ाने जा रही हैं। इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी बड़ी कंपनियों ने भी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। अगले साल बुकिंग के बजाय इसी माह बुकिंग कराना आपको सस्ता पड़ सकता है।
RBI भी ला रहा यह नया नियम-
आरबीआई (reserve bank of india) की ओर से भी नए साल में नया नियम लागू किया जाएगा। यह UPI 123Pay से जुड़ा नियम होगा। यूपीआई यूजर्स के लिए आरबीआई (RBI) का यह राहत भरा कदम है। अब ग्राहकों को बिना इंटरनेट के 10,000 रुपये तक ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिल सकेगी। इससे पहले 5,000 रुपये ही बिना इंटरनेट ट्रांजेक्ट (RBI new UPI rule 2025)किए जा सकते थे।
किसानों के लिए बढ़ेगी लोन की सुविधा-
अब किसान बिना किसी गारंटी के लोन ले सकेंगे। 2 लाख रुपये तक की राशि का लोन किसानों को बिना गारंटी ही मिल जाएगा। इससे पहले 1 लाख 60 हजार रुपये तक ही किसान बिना गारंटी ले सकते थे। 1 जनवरी से लागू होने वाले इस नियम (laon rules for farmers) के बाद किसानों को खेती कार्यों में वित्तीय मदद पहले से ज्यादा व आसानी से मिल सकेगी। वे अपने खेती के व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे।
EPFO जारी करेगा यह नियम-
नए साल में EPFO की ओर से पेंशनर्स के लिए नियम बदला जाएगा। अब ईपीएफओ पेंशनर्स को अपनी पेंशन राशि निकालने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। न ही किसी बैंक में सत्यापन कराने की जरूरत होगी। किसी भी राज्य का ईपीएफओ पेंशनधारक (EPFO pention rules) अपनी पेंशन की राशि को देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेगा।
थाईलैंड जाने वालों के लिए ई-वीजा का सिस्टम-
थाईलैंड जाने वाले लोगों के लिए ई-वीजा सिस्टम (Visa rules for thailand) को नए साल में लागू कर दिया जाएगा। इससे वीजा प्रक्रिया (visa process for thailand) काफी आसान हो जाएगी। इसके अलावा भारतीयों को वीजा जल्द मिल सकेगा। आमतौर पर यह 60 दिनों तक मिल जाएगा। टूरिज्म और बिजनेस पर्पज के लिए इस वीजा का उपयोग किया जा सकेगा।
टेलीकॉम के नए नियम-
नए साल से देशभर में नए मोबाइल टावरों लगाने पर जोर रहेगा, इससे लोगों को बेहतर इंटरनेट सेवाएं मिल सकेंगी तथा नेटवर्क सेवा में सुधार होगा। इसके साथ ही सरकार ने टेलीकॉम (new telecome rules 2025) कंपनियों के लिए नए नियम भी तय किए हैं। इनमें से सबसे प्रमख तो यह है कि अब कंपनियों को एक ही जगह से अनुमति लेनी होगी।
शेयर बाजार में क्या होगा नया नियम-
शेयर बाजार (share market rules in 2025) के निवेशकों के लिए अहम नियम लागू होने जा रहा है। नए साल में सेंसेक्स, सेंसेक्स 50 और बैंकएक्स से जुड़ी एक्सपायरी डेट अब हर सप्ताह मंगलवार को होगी। इससे पहले यह हर शुक्रवार को होती थी। इसके अलावा शेयर बाजार (stock market news) के और भी कई नियमों में साल 2025 में बदलाव नजर आ सकता है।