My job alarm

UP के इन जिलों में बनेंगे नए एक्सप्रेसवे, लिस्ट हुई जारी

UP News - देश में, खासकर उत्तर प्रदेश में, सड़क निर्माण में तेजी आई है। वर्तमान में, यूपी में 6 एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू हैं, जबकि 6 अन्य निर्माणाधीन हैं। अब, सरकार ने 9 और एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर अब किन जिलों में बनेंगे ये एक्सप्रेसवे-आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
UP के इन जिलों में बनेंगे नए एक्सप्रेसवे, लिस्ट हुई जारी

MY Job Alarm : (UP News) देश में, खासकर उत्तर प्रदेश में, सड़क निर्माण में तेजी आई है। वर्तमान में, यूपी में 6 एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू हैं, जबकि 6 अन्य निर्माणाधीन हैं। अब, सरकार ने 9 और एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल लागत 20,000 करोड़ रुपये है।


इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद, यूपी में कुल 21 एक्सप्रेसवे हो जाएंगे, जिससे राज्य में परिवहन व्यवस्था और भी बेहतर हो जाएगी। यह विकास न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगा।

सरकार द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेस वे की बात करें तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बढ़ाने के लिए 49.96 किमी लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तक जोड़ने के लिए 90.84 किमी लंबा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) प्रस्तावित किया गया है।


अगले पांच साल में तैयार होगा एक्सप्रेस वे-


उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई नई एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का प्रस्ताव और अनुमोदन किया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) को गंगा एक्सप्रेसवे (ganga expressway) से जोड़ने के लिए 74.30 किमी लंबा जेवर लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 120 किमी लंबा मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे (Meerut-Haridwar Link Expressway) यूपी की सीमा तक विस्तारित होगा। 320 किमी लंबे विंध्य एक्सप्रेसवे (Vindhya Expressway) के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। अन्य प्रमुख परियोजनाओं में 70 किमी का चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे और 519 किमी लंबा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे शामिल हैं। 


इसके अलावा गोरखपुर से शामली (Gorakhpur to Shamli) तक 700 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। इन सभी नौ एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 2063 किमी है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की लागत आने वाली है।


एक्सप्रेस वे के रूप में यूपी ने अपनी एक अलग-पहचान बना ली है। प्रदेश में निर्माणाधीन 6 एक्सप्रेस वे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई तैयार कर रहा है। जबकि प्रस्तावित नौ एक्सप्रेस वे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई (NHAI) द्वारा तैयार किया जाएगा। इन सभी एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल एक्सप्रेस वे (Expressway) की लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगा। हालांकि इसके बनने में पांच वर्ष का समय लगेगा।

क्रम संख्या प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे-

1. लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (49.96 किमी)
2. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे (90.84 किमी)
3. जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे (74.30 किमी)
4. मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे (120 किमी)
5. विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (320 किमी)
6. चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे (70 किमी)
7. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (519 किमी)
8. गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे (700 किमी)
9. झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे (118.90 किमी)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now