My job alarm

New Delhi Railway Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा है ये खास पेड़, कीमत 25 लाख रुपये

New Delhi Railway Station : नई दिल्ली में राजधानी का प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। इसी के चलते बता दे कि  नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन को रिडेवलपमेंट किया जा रहा है। दरअसल यहां पर यात्रियों को बेहद खास सुविधाएं (New Delhi Station) भी मिलती हैं। लेकिन वहां पर यात्रा करने वाले बेहद कम यात्री इस बात से वाकिफ होगें कि यहां पर 25 लाख रूपये का एक पेड लगा हैं। जी हां, ये बात बिल्कुल सच हैं तो आइए जानते हैं स्टेशन पर लगे इस पेड के बारे मे...
 | 
New Delhi Railway Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा है ये खास पेड़, कीमत 25 लाख रुपये

My job alarm - (Railway Station) नई दिल्ली स्टेशन से रोजाना करीब 350 ट्रेनों का संचालन होता है। देशभर से हजारों यात्री यहां आते-जाते हैं। सभी प्रमुख राज्यों की शताब्दी, राजधानी ट्रेनों के अलावा कई सुपर फास्ट ट्रेनों समेत वंदे (New Delhi Station) भारत-तेजस एक्सप्रेस (Bharat-Tejas Express) जैसी ट्रेनों का संचालन भी इस स्टेशन से होता है। बता दें कि भारतीय रेलवे को इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने जा रहे हैं। सरकार द्वारा इस योजना का ऐलान भी किया जा चुका हैं। इनमें नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जल्द ही रेलवे स्टेशन की (Tree worth twenty five lakhs in New Delhi) रिडेवलपमेंट पर काम शुरू होने जा रहा हैं। देशभर में सिर्फ इस स्टेशन का नहीं बल्कि कुल 1000 से अधिक स्‍टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जा रहा है।


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अपने आप में इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश की राजधानी का रेलवे स्टेशन है। शायद अधिकतर लोग इस बात से भी अनजान हैं कि इस स्‍टेशन में वीआईपी एंट्री है, यहां से (planted at station) सभी वीआईपी सांसद से लेकर केन्‍द्रीय मंत्री सभी आते जाते हैं। मंत्रियों के आवागमन की वजह से यहां पर खास साज-सज्‍जा की गयी है, यहां पर हमें खुब हरियाली भी देखने को मिल जाती हैं। यहीं पर 25 लाख की कीमत वाला पेड़ लगा है।


इस पेड की एक खास बात यह भी है कि ये पेड़ थाईलैंड से मंगवाया गया है। जब पौधा छोटा होता है, तभी से मोल्‍ड (घुमावदार) किया जाता है। इस तरह धीरे-धीरे इसकी शाखाएं जालीनुमा आकार ले लेती हैं, जो दूर से आकर्षण का कारण बन जाती हैं। इन्हीं कारणों से इसकी कीमत ज्यादा हैं और इसकी वेल्यु भी बेहद कीमती हैं।


स्टेशन पर लगे इन खास पौधों की रखरखाव का जिम्मा निजी कंपनी के पास है। दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) के मीडिया सलाहकार प्रेम शंकर झा ने रिपोर्ट्स को बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा लगातार रेलवे स्टेशनों की साज सज्जा के लिए कई प्रयास किए जाते हैं।


इस खास पेड को महीने में एक लीटर प्रोटीन दिया जाता है। जिसकी कीमत करीब 2500 रुपये के आसपास होती है। वहीं खाद-पानी मिलकर करीब 5000 रुपये खर्च का आता है। जब आप अगली बार नई दिल्‍ली स्‍टेशन जाएं तो प्‍लेटफार्म नंबर एक पर तिलक ब्रिज की ओर अंतिम छोर पर जाकर इस पेड़ को देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now