My job alarm

Mukesh Ambani : अंबानी परिवार के रसोईये की कितनी है सैलरी, जानकर फट रह जाएंगी आंखें

Ambani House chef Salary : देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के जीवन और उसके घर से जुड़ी बाते जानने के लिए अकसर लोग तत्पर रहते है। लोगों को इस बात में ज्यादा रूचि रहती है कि उनके घर में काम करने वाले लोगों का वेतन कितना होता होगा। आज हम आपको खासकर अंबानी परिवार के रसोईये की सैलरी के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़े के उड़े रहने वाले है। 

 | 
Mukesh Ambani : अंबानी परिवार के रसोईये की कितनी है सैलरी, जानकर फट रह जाएंगी आंखें

My job alarm - (Ambani Chef Salary) : देश के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम अगर पूछा जाए तो इसके बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है। अमीर व्यक्ति (rich person in India) के नाम पर हर किसी की जुबान से एक ही नाम निकलता है और वो है मुकेश अंबानी। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति की अगर बात की जाए तो  मुकेश अंबानी और उनके परिवारका नाम सबसे ऊपर आता है।

अंबानी परिवार लग्जरी लाइफ का आनंद उठाता है। क्या आप ये बात जानते है कि अंबानी का घर एंटीलिया देश के सबसे महंगे घरों में से एक है। एंटीलिया में 600 से ज्यादा स्टाफ काम करते हैं। जाहिर सी बात है कि अंबानी के स्टाफ (Ambani's staff) भी आम नहीं होंगे। अगर सैलरी की बात करें तो अंबानी फैमिली के होम स्टाफ की सैलरी बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों (multinational companies staff salary) में काम करने वाले स्टाफ से भी ज्यादा है। 


खाने का शौकीन है अंबानी परिवार


दुनिया में अमीर व्यक्तियों की कमी नही है। हर अमीर व्यक्ति का ऊंचे से ऊंचा शौंक होता है। अगर बात करें अंबानी परिवार की तो वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों (richest people in asia) की सुची में टॉप पर है। ये परिवार खाने पीने का बहुत शौकीन है। इन्हे घर का सिंपल खाना उन्हें खूब पंसद है। खासकर गुजराती खाना पसंद है। स्ट्रीट फूड में उन्हें सेव पूड़ी, साउथ इंडियन डोसा बहुत पसंद है। मुकेश अंबानी कितने भी बिजी क्यों न रहे, लेकिन रात का खाना अपनी फैमिली के साथ ही खाते हैं। नीता अंबानी ने खुद इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया था। खाने के शौकीन अंबानी फैमिली के घर के शैफ (Ambani family chef salary) भी खास हैं।

 
अंबानी फैमिली के शेफ की सैलरी जान रह जाएंगे दंग


हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के घर के शेफ की सैलरी लगभग 2 लाख रुपये प्रति महीना (Salary of chef of Ambani's house) है। हिसाब लगाया जाए तो यानी सालाना पैकेज 24 लाख रुपये का है। केवल इतना ही नही, सैलरी के अलावा अंबानी फैमिली के कुक को हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance), परिवार के लिए एजुकेशन सपोर्ट के लिए ट्यूशन रिइंबर्समेंट जैसे फायदे मिलते हैं।

टोटल वर्कर (total workers in ambani house) की बात करें तो  अंबानी के घर में करीब 600 हाउस होल्ड स्टाफ हैं।  उन सबको अच्छी खासी सैलरी मिलती है। अंबानी फैमिली के ड्राइवर को भी सैलरी के तौर पर 2 लाख रुपये मंथली सैलरी मिलती है। अंबानी परिवार के स्टाफ को सैलरी (Salary to Ambani family staff) के अलावा मेडिक्लेम, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्यूशन अलाउंस जैसी कई अतिरिक्त फायदे मिलते हैं।  


विधायकों से भी ज्यादा सैलरी ले रहा अंबानी परिवार का कुक


आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि मुकेश अंबानी के कुक की सैलरी (Mukesh Ambani's cook's salary) कई राज्यों के विधायकों की सैलरी से अधिक है। वैसे अगर विधायकों की एवरेज सैलरी की बात की जाए तो दिल्ली और तेलंगाना छोड़कर अन्य राज्यों में विधायकों की सैलरी 2 लाख से कम है।  सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना के विधायकों (Highest paid MLAs of Telangana) की है, उन्हें महीने के 2.5 लाख रुपये मिलते हैं। जबकि सबसे कम सैलरी त्रिपुरा के विधायकों की है, उन्हें सैलरी के तौर पर सिर्फ 34000 रुपये मिलते हैं। बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में एमबीएस, सीए, इंजीनियरों की सैलरी (salaries of engineers) भी अंबानी परिवार के घर से स्टाफ के बराबर नहीं है। इनकी सैलरी के बारे में आप अंदाजा भी मुश्किल ही लगा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now