Delhi Most Expensive Area: दिल्ली के इन इलाको में रहते हैं देश के टॉप अरबपति, चेक करें यहां प्रॉपर्टी के रेट

My job alarm - (Most Expensive Residential Areas) आज के समय में किसी भी शहर में प्रॉपर्टी के दाम सातवें आसमान पर मिलेगें। लेकिन यदि राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर जमीन की बढती कीमतों का कोई मुकाबला नहीं। जी हां, दिल्ली देश में रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट के लिए सबसे आकर्षक शहरों में से एक है। यहां कई इलाके ऐसे हैं (residential areas in delhi) जहां आलीशान घर और बेहतरीन लोकेशन हैं। दिल्ली में 7 इलाके ऐसे हैं, जहां प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में तो आप आदमी सोच भी नहीं सकता। बता दें कि इन एरिया में हमारे देश के टॉप 57 बिलिनेयर रहते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के कुछ महगें रिहायशी इलाकों की पुरी डिटेल-
पृथ्वीराज रोड -
अगर दिल्ली के सबसे महंगे रिहायशी इलाकों की बात की जाए तो पृथ्वीराज रोड सबसे पहले नंबर पर आता हैं। पृथ्वीराज रोड, नई दिल्ली (Prithviraj Road Delhi) का एक ऐतिहासिक और प्रभावशाली इलाका है। यहां बड़े-बड़े बंगले और आलीशान घर हैं। यह सड़क गोल्फ कोर्स के हरे-भरे मैदानों से घिरी हुई है। यह इलाका नेताओं, उद्योगपतियों, और अमीर लोगों का पसंदीदा रिहायशी इलाका है। बता दें कि इस एरिया में कैबिनेट सचिव के निर्धारित आवास से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक का घर हैं।
जोर बाग -
दिल्ली में महंगे रिहायशी इलाकों की लिस्ट में दुसरे नंबर पर जोर बाग आता हैं। हुमायूं का मकबरा और सफदरजंग मकबरे के पास बसा जोर बाग दिल्ली का एक बेहतरीन इलाका है। इसके करीब (property rate in delhi) लोधी गार्डन है, जो दिल्ली के सबसे हरे-भरे स्थानों में से एक है। यहां बॉलीवुड सितारे, राजनेता और बिजनेस टायकून का घर हैं। यह इलाका खान मार्केट जैसे बड़े बाजार के पास है, इसलिए यह इलाका और भी शानदार बन जाता है। यहां का शांत और अलग माहौल इसे अमीरों के रहने के लिए और भी पसंदीदा जगह बनाता है।
डिफेंस कॉलोनी -
डिफेंस कॉलोनी भी दिल्ली के सबसे महंगे रिहायसी इलाकों में से एक हैं। दिल्ली के मध्य में स्थित डिफेंस कॉलोनी देश के कुछ (Posh areas in delhi) सबसे अमीर लोगों का इलाका माना जाता है। बेहतरीन कनेक्टिविटी, मेडिकल फैसिलिटी और कई फाइव स्टार होटलों से लैस यह इलाका दिल्ली के सबसे लोकप्रिय जगहों में से है। यहां आपको बड़े-बड़े आलीशान घर और आलीशान अपार्टमेंट मिलेंगे। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छे रिहायशी इलाकों में से एक है जो बड़ा निवेश करना चाहते हैं।
मॉडल टाउन -
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मॉडल टाउन है। भले ही लुटियंस दिल्ली या साउथ दिल्ली को दिल्ली का सबसे महंगा इलाका कहा जाता हो लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से नॉर्थ दिल्ली में भी रियल एस्टेट में तेजी आई है मॉडल टाउन भी प्रीमियम इलाकों में बदल दिया है। मॉडल टाउन दिल्ली में किसी निजी डेवलपर द्वारा डेवलप किए जाने वाले पहले (property rate in model town) क्षेत्रों में से एक था। जहां प्राइवेट रियल एस्टेट सेक्टर ने शुरूआत की। इसके बाद से यह सरकारी अधिकारियों, बिजनेसमैन और मशहूर हस्तियों का केंद्र बन गया है। पिछले कुछ साल में इसकी बढ़ती लोकप्रियता ने इसे उत्तरी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक बना दिया है।
न्यू फ्रेंडस कॉलोनी -
दिल्ली के सबसे अमीर इलाकों की लिस्ट में पांचवें नंबर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी है। यहां चौड़ी सड़कें, हरियाली और पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां लग्जरी प्रॉपर्टीज ही विकसित की गई हैं और इनकी कीमत 33 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है। यहां आपको (South Delhi posh area) अपार्टमेंट, मकान और बंगले मिल जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली के कई अच्छे स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल भी यहां स्थित हैं। यह उन अमीर परिवारों के लिए पहली पसंद है जो एक सुविधाजनक लेकिन शानदार जगह (New Friends Colony) की तलाश में हैं। दक्षिण दिल्ली में स्थित यह इलाका लंबे समय से शहर के सबसे अमीर इलाकों में से एक माना जाता है।
पंचशील पार्क -
हौज खास फॉरेस्ट और हौज खास डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास पंचशील पार्क, साउथ दिल्ली का एक हरा-भरा और महंगा इलाका है। यहां शानदार अपार्टमेंट्स और बड़े-बड़े बंगलों की भरमार है, जिनमें से (billionaires live in Delhi) कई में प्राईवेट बगीचे भी हैं। यह उन लोगों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है जो शहर की भागमभाग से दूर शांति और एकांत की तलाश में हैं। पंचशील पार्क में कई दूतावास और वाणिज्य दूतावास हैं। इसे साउथ दिल्ली का डिप्लोमैटिक डिस्ट्रिक्ट भी कहा जाता है।
निजामुद्दीन वेस्ट -
दिल्ली का निजामुद्दीन वेस्ट वाला इलाका भी काफी महंगा है। यहां लगभग 7 हजार रुपये प्रति वर्गफुट से जमीन शुरू होती है और करीब 47 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है। यह इलाका ऐतिहासिक जगहों से भरा पड़ा है। सुंदर नर्सरी, दिल्ली गोल्फ क्लब और हुमायूं मकबरे (most costly area in Delhi) जैसी जगहों से घिरा यह इलाका रहने के लिए खास माना जाता है। इसकी वजह यह है कि इसके करीब नर्सरी, दिल्ली गोल्फ क्लब और हुमायूं का मकबरा है। यहा आपको आधुनिक अपार्टमेंट और पुरानी शैली में बने घरों का मिश्रण मिलेगा।