नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो बदली, RBI की फुल फॉर्म भी चेंज
Indian currency notes : हाल ही में आए अपडेट के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें कि इंडियान नोट पर महात्मा गांधी की फोटो ही बदल दी गई है और केवल इतना ही नही उन नोटों पर RBI की फुल फॉर्म भी बदल दी गई है। आइए जान लें क्या है इसके पीछे का पूरा सच...
My job alarm (ब्यूरो) : आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जिसपर एक बार के लिए तो शायद आपको विश्वास ही नही होने वाला है। ये मामला ही कुछ ऐसा है जो आपको हैरान करके रख देगा। आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा हो भी कैसे सकता है। जी हां, हम बात कर रहे है अहमदाबाद के एक मामले कि जिसमें ऐसे ढ़ंग से ठगी की गई है कि इस पर हैरानी होती है। अहमदाबाद में सोने-चांदी के व्यापारी (gold and silver traders) के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई। शातिर जालसाजों ने 1.30 करोड़ रुपये के नकली नोट देकर 2 किलो से ज्यादा सोना ठग लिया और रफूचक्कर हो गए। करोड़ों का सोना खरीदने के लिए आरोपियों ने पूरी फर्जी अंगड़िया फर्म (Angadiya Firm) बनाई गई थी।
इस मामले पर तत्काल ही पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, सोने-चांदी के बिजनेसमैन मेहुल के पास बीते दिनों परिचित लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर का कॉल आया था। उसने पूछा था कि 2 किलो 100 ग्राम सोना खरीदना है, उसका दाम क्या है? मेहुल पिछले 15 से ज्यादा साल से लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ धंधा कर रहे हैं, तो उन्होंने भरोसे के साथ 1.60 करोड़ रुपये में सौदा तय कर दिया और दूसरे दिन सोना भिजवाने का वादा कर दिया। उन्हे उस समय तक ठी का दूर-दूर तक कोई अंदेशा ही नही था।
उससे अगले ही दिन लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर ने मेहुल को फोन करके कहा, एक पार्टी को तुरंत सोना चाहिए और RTGS नहीं चल रहा, इसलिए वह सोने के एवज में सिक्योरिटी अमाउंट देंगे और उसके बाद दूसरे दिन RTGS से रुपये भेज देंगे। साथ ही यह भी कहा कि गोल्ड खरीदने (gold purchase) वाले सीजी रोड पर एक आंगड़िया फर्म में होंगे और वहीं पर लेनदेन करेंगे। इस जानकारी के बाद सोने की डिलीवरी का काम भी शुरू कर दिया गया।
फिर उसके बाद व्यापारी मेहुल ने तुरंत अपने स्टाफ से एक आदमी को 2 किलो 100 ग्राम सोना लेकर सीजी रोड पर भेजा। मौके पर 3 लोग मौजूद थे, जिसमें से एक के पास नगदी गिनने की मशीन भी थी। दूसरा शख्स सरदार जी के गेटअप में था और तीसरा शख्स फर्म के बाहर बैठा था। ये तीन लोग सोने को लेने के लिए आए थे।
इसके बाद सोना खरीदने वाले इन दोनों आदमियों ने 1.30 करोड़ रुपये के नोट सिक्योरिटी डिपॉजिट (security deposit rules) के तौर पर रखे और मेहुल के स्टाफ को कहा कि आप सोना दीजिए। उसके बाद बाकी के 30 लाख दूसरे ऑफिस से लाकर देंगे। मेहुल के स्टाफ ने सोना देने के बाद जब नोट (indian currency notes) देखे तो वह नकली थे।
नोटों पर लगी थी ये फोटो
आपको सबसे ज्यादा हैरानी तो यहां होगी कि नोटों पर महात्मा गांधी के बदले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर छपी थी और RBI यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह 'RESOLE BANK OF INDIA' लिखा हुआ था। इसकी सूचना लगते ही तुरंत ही व्यापारी मेहुल मौके पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां अंगड़िया फर्म थी ही नहीं। इसे तो 2 दिन पहले ही किसी ने शुरू किया था।
इसके बाद जब ठगी के बारे में अंदाजा हुआ तो जिस व्यक्ति ने लक्ष्मी ज्वेलर्स (gold scam) का मैनेजर बनकर संपर्क किया था, उसको कॉल किया गया तो फोन बंद मिला। इसके बाद ठगी का अहसास होते ही व्यापारी मेहुल ठक्कर ने नवरंगपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
कोई शक न हो इसके लिए उन्होने पूरा इंतजाम भी किया हुआ था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जो आदमी नोट गिनने का मशीन (note counting machine) लेकर खड़ा था, वह भी इस मशीन की डिलीवरी करने आया था और उन दोनों ठगों को नहीं जानता था। जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की छानबीन शुरू करके आरोपियों को खोजने के लिए एक टीम बनाई है।
अगर आप नही जानते है तो बता दें कि पूरे मामले में यह बात सामने आई कि 2 लोगों ने बुलियन बिजनेसमैन को ठगने के लिए फर्जी अंगड़िया फर्म बनाई और 2 किलो 100 ग्राम सोना नकली नोट देकर ठग लिया। नए तरीके की ठगी की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
अनुपम खेर के भी उड़ गए होश
ठगो के द्वारा जो नोट मेहूल के स्टाफ को दिए गए थे उन नकली नोटों पर अपने फोटो देख एक्टर अनुपम खेर ने भी आश्चर्य व्यक्त किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, ''लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!'' ये सच में एक हैरानजनक घटना ही है। ये काफी अतरंगी ठगी का मामला है।