My job alarm

LPG price : बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

LPG New price : एलपीजी गैस के रेट समय-समय पर बदलते रहते हैं। अब फिर एक बार गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ है। गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder price) के दामों का असर ग्राहकों के रसोई बजट पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ता है। इस समय रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, इस बीच गैस सिलेंडर के दाम पहले के बजाय अब चेंज हुए हैं। आइये जानते हैं गैस सिलेंडर के नए रेट इस खबर में।

 | 
LPG price : बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

My job alarm - (LPG price Update): बढ़ती महंगाई के इस दौर में गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट आया है। अब एलपीजी गैस के दाम बदल गए हैं। अब हर घर में गैस सिलेंडर (gas cylinder price) का उपयोग होने लगा है, जिससे इसके खर्च का असर घरेलू बजट पर भी पड़ता है। अब ग्राहकों को गैस सिलेंडर पहले की अपेक्षा नए रेट में मिलेगा। एलपीजी के नए दामों (LPG ke nye rate) का प्रभाव हर गैस उपभोक्ता पर पड़ेगा। नए रेट जारी करने का यह फैसला गैस कंपनियों की ओर से लिया गया है।

अब इतने रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर-


हाल ही में गैस कंपनियों के द्वारा 19 किलो वाले  कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेटों (Commercial LPG cylinder rates) में बदलाव किया गया है। फिलहाल इन सिलेंडरों पर एलपीजी की कीमत (lpg price hike) में 16.50 रुपये की बढ़ा दी गई है। अगर इसके रेट के अपडेट के बारे में बात करें तो पिछले अपडेट में भी  कॉमर्शियल सिलेंडर के रेटों में बदलाव किया गया था। अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अलग-अलग शहरों में 1830 से लेकर 1930 रुपये तक मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर (lpg price cylinder latest price) की कीमत में बदलाव किया जाता है। 

इन सिलेंडरों की कीमत में नहीं हुआ बदलाव-


LPG सिलेंडर के रेटों में बदलाव सिर्फ  कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट (lpg gas cylinder price hike) में किया गया है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के रेटों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े रेटों कीमतों का प्रभाव होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इसका मतलब है कि बाहर खाने-पीने की चीजों के रेट बढ़ सकते हैं। 

इतने महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं एलपीजी के रेट-


दिल्ली में फिलहाल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (gas cylinder price update) की कीमत लगभग 1821 रुपये है। वहीं अगर कोलकाता के रेट की बात करें तो यहां पर यह एलपीजी सिलेंडर लगभग 1930 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में  कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट लगभग 1774 रुपये है। 


वहीं चेन्नई में यह सिलेंडर 1985 के भाव मिल रहा है। इससे पहले नवंबर में माह में इन गैस सिलेंडर के रेटों (commercial lpg cylinder update price) में बढ़ोतरी की गई थी जोकि लगभग 64 रुपये की थी। अक्टूबर माह में इन एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1738 रुपये थी। ऐसे में लगातार पांच महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। जिसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now