My job alarm

LPG Gas Cylinder : सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस तरीके से एक मिनट में लग जाएगा पता

LPG Gas Cylinder : आमतौर पर जब गैस खत्म हो जाती है हमें तब पता चलता है। खासकर परेशानी तब अधिक बढ़ जाती है जब घर में कोई मेहमान आया हुआ होता है। ऐसे में बेवजह आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचना चाहती हैं, तो इस खबर काे जरूर पढ़ लें...

 | 
LPG Gas Cylinder : सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस तरीके से एक मिनट में लग जाएगा पता

My job alarm - (Gas Cylinder) एलपीजी सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है, इस बात का पता लगाना काफी बार मुश्किल हो जाता है, खासकर परेशानी तब अधिक बढ़ जाती है जब घर में कोई मेहमान आया हुआ होता है। ऐसे में बेवजह आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अगर आप भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचना चाहती हैं, तो इस खबर काे पढ़ लेना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

दरअसल, आज हम आपको अपनी इस खबर में ऐसी तीन कमाल की ट्रिक्स के बारे में बताने रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप चुटकियों में पता लगा सकती हैं कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस (how much gas in the cylinder) बाकी है। आइए जान लेते हैं इनके बारे में-

गैस की फ्लेम पर दें ध्यान-

आपने कभी गौर किया होगा की घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की मदद से गैस चलाने पर फ्लेम का कलर नीला होता है। हालांकि, जब सिलेंडर में गैस खत्म होने की कगार पर होती है, तो ये कलर धीरे-धीरे पीला होने लगता है। ऐसे में जब भी गैस जलाने पर आपको फ्लेम का रंग पीला नजर आए, तो समझ लें कि अब आपको कभी भी सिलेंडर बलदने की जरूरत पड़ सकती है।

काला धुआं और बदबू-

गैस सिलेंडर जब खत्म होने वाला होता है, तब टंकी के आसपास गैस की तेज बदबू आनी शुरू हो जाती है। इससे अलग कई बार गैस जलाने पर काले रंग का धुआं भी उठता दिखाई दे सकता है, जो बर्तन के तले पर जमने लगता है और खाना बनाने पर बर्तन नीचे से अधिक काले हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपको गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) लगाए काफी वक्त हो गया है और गैस जलाने पर आपको बदबू और फ्लेम से काला धुआं उठता दिखे, तो समझ ले कि जल्द ही गैस सिलेंडर खत्म हो सकता है।

सिलेंडर में गैस की मात्रा इस तरह पहचाने-

- एक कपड़े को पानी में डुबोकर गीला कर लें.

- अब इस गीले हुए कपड़े को सिलेंडर पर अच्‍छी तरह से लपेट लें.

- जब सिलेंडर पूरी तरह से गीला हो जाए तो कपड़ा हटा लें.

- अब 10 मिनट का इंतजार करें और देखें कि सिलेंडर सूख रहा है या नहीं.

- 10 मिनट के बाद आप देखेंगे कि जहां तक सिलेंडर में गैस नहीं है वहां तक सिलेंडर सूख गया है.

- दरअसल सिलेंडर में जहां तक गैस होगी वहां तक के पानी को सूखने में अधिक वक्‍त लगेगा.

- क्‍योंकि गैस वाले हिस्‍से का सिलेंडर खाली हिस्‍से की तुलना में अधिक ठंडा होता है.

- इस तरह आप पहचान जाएंगे कि सिलेंडर में गैस कहां तक बचा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now