LPG Cylinder Price : गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, 156 रुपये का इजाफा
LPG Cylinder Price : दिवाली के बाद देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है, यह लगातार चौथा महीना है जब इनकी कीमतें बढ़ रही हैं. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर अब देश के चारों महानगरों को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे?

My job alarm - दिवाली के बाद देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है, विशेष रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. यह लगातार चौथा महीना है जब इनकी कीमतें बढ़ रही हैं. इस दौरान चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में औसतन 156 रुपए प्रति गैस सिलेंडर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas cylinder) के दाम में मार्च 2024 के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की गई थी.
आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर अब देश के चारों महानगरों को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे?
इतने चुकाने होंगे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम-
मार्च 2023 के बाद से देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में कीमत में 100 रुपए की कटौती की गई थी, जबकि 29 अगस्त 2023 को 200 रुपए की कटौती की गई थी. इस समय घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत स्थिर बनी हुई है.
- देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए हैं.
- कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए चुकानी होगी.
- मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 802.50 रुपए है.
- चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए हो गए हैं.
कमर्शियल गैस सिलेंडर लगातार चौथे महीने महंगा-
वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपए की तेजी देखने को मिली. जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दाम क्रमश: 1,802 रुपए और 1,754.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 61 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद दाम 1911.50 रुपए हो गए हैं. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 61.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली और उसके बाद दाम 1964.50 रुपए हो गए हैं.
चार महीने में कितना महंगा हुआ कमर्शियल-
बीते चार महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 150 रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। दिल्ली में यह मूल्य 156 रुपए बढ़ा है, जबकि कोलकाता में बढ़ोतरी 155.5 रुपए है। मुंबई (Mumbai) में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जहां कीमत 156.5 रुपए बढ़ी है। दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर चेन्नई में भी गैस सिलेंडर (Chennai gas cylinder price) की कीमत 155 रुपए तक बढ़ी है।