UP के 7 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, नोटिस जारी, बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन
UP - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भदौरा से सोनवल तक एक नई 11.10 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए रेलवे 7 गांव के लगभग 100 अराजी के 300 किसानों की जमीन अधिग्रहण करेगा...इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर काे पूरा पढ़ लें-

MY Job Alarm : (UP News) उत्तर प्रदेश में भदौरा से सोनवल तक एक नई 11.10 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह लाइन दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन को ताड़ीघाट-मऊ लाइन (Tadighat-Mau Line) से जोड़ेगी। इस परियोजना के लिए रेलवे सात गांवों के करीब 300 किसानों से 100 अराजी (एक प्रकार की भूमि माप) जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए किसानों को मुआवजा लेने के लिए नोटिस (Notice) जारी किए जा रहे हैं।
हालांकि अब तक 10 किसानों की पत्रवाली भुगतान के लिए तहसील से जिला मुख्यालय भेजी भी जा चुकी है। इसके लिए राजस्व विभाग (revenue Department) ने 37,83,530 रुपया प्रतिकर धनराशि भी घोषित किया है। हालांकि नई रेल लाइन (new rail line) के लिए उसिया गांव के किसानों की सर्वाधिक जमीन अधिग्रहित होगी।
भारत सरकार का रेल मंत्रालय पटना-दीन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर भदौरा स्टेशन और दिलदारनगर-ताड़ीघाट लाइन पर नए क्रॉसिंग स्टेशन करमा के बीच सरफेस ट्रायंगल के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए, उसिया, दिलदारनगर, रक्सहां, कर्मा और बहुआरा गांवों के लगभग 300 किसानों की 100 अराजी (एकड़) जमीन ली जाएगी। किसानों को नोटिस वितरित किए जा रहे हैं। यह परियोजना 11.10 किलोमीटर लंबी होगी।
प्रश्नगत भूमि सभी प्रकार के विलंगमों से मुक्त होकर भारत सरकार में निहित हो गई है। उक्त भूमि का अभिनिर्णय दिनांक 22 जनवरी 2025 को घोषित कर प्रतिकर धनराशि 37,83,530 रुपया अभिनिर्णित की जा चुकी है। नोटिस में किसानों को बताया गया है कि नोटिस प्राप्ति के दिन से 60 दिन के बाद उक्त भूमि से आपका कब्जा हटा कर रेल मंत्रालय भारत सरकार को सौंप दिया जायेगा।
इसलिए मुआवजा प्राप्ति के लिए संबंधित दस्तावेज व इस आशय का शपथ पत्र कि यह भूमि बंधक, विवाद रहित एवं सभी अधिभारों से मुक्त हैं।
रेलवे द्वारा अधिग्रहित अपनी भूमि के मुआवजे के लिए, आपको आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपने क्षेत्रीय लेखपाल से संपर्क करना होगा। सत्यापन के बाद, लेखपाल ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे आपके बैंक खाते में मुआवजे की राशि हस्तांतरित करने में मदद करेंगे। लगभग 10 किसानों की फाइलें पहले ही भुगतान के लिए जिला मुख्यालय भेजी जा चुकी हैं। यह सुनिश्चित करता है कि आपको जल्द से जल्द आपका मुआवजा मिल जाए।
देहवल गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जुड़ेगी नई रेल लाइन-
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट (Prime Minister's dream project) को लेकर दानापुर रेल मंडल से ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब भदौरा से उसिया व नई रेलवे क्रासिंग कर्मा होते हुए सोनवल को नई रेल लाइन बिछेगी। यह रेल लाइन त्रिभुज (ट्रैंगल) आकर की होगी।
रेलवे से प्रकाशित गजट के अनुसार कर्मा होते हुए एक रेल लाइन देहवल गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जुड़ेगी जिस पर हावड़ा रूट की ट्रेनों को चलाया जाएगा। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड (Delhi-Howrah Main Rail Section) से जोड़ने की दिशा में पहले ब्रांच लाइन के सरहुला से दिलदारनगर बाईपास रेलवे फाटक तक ब्रांच लाइन को जोड़ने के लिए सर्वे हुआ था, लेकिन मकानों की अधिक संख्या होने से बाद में विभाग ने भदौरा से सोनवल तक नया रेल लाइन बिछाने का कार्ययोजना तैयार की।
ताड़ीघाट ब्रांच लाइन (Tadighat Branch Line) के मऊ रेल खंड से जुड़ने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। मऊ से सोनवल होते हुए हावड़ा को जाने वाली ट्रेनों को दिल्ली हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने के लिए भदौरा से सोनवल को नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन के जुड़ने के बाद सीधे ट्रेनें दिलदारनगर की बजाय पटना-हावड़ा के लिए संचालित की जाएंगी।
दानापुर मंडल के सिविल विभाग की दो टीम ने किया था सर्वे-
जुलाई 2024 में, दानापुर मंडल के सिविल विभाग की दो टीमों ने ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा रेलखंड से जोड़ने के लिए सर्वे किया। यह सर्वे 11.10 किमी नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए था, जो भदौरा से शुरू होकर दिलदारनगर वायरलेस मोड़ तक जाएगी। टीमों ने भदौरा से सर्वे शुरू किया और दिलदारनगर बाईपास रोड से पहले, भदौरा-दिलदारनगर रोड (Bhadoora-Dildarnagar Road) पर पहुंची। सर्वे का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में नई रेल कनेक्टिविटी (new rail connectivity) की संभावनाओं का पता लगाना था।