Petrol Pump पर मशीन में जीरो देखने के साथ इस चीज का भी रखें ध्यान, आंखों के सामने ऐसे हो जाता है खेल
What is petrol diesel density : अक्सर जो लोग कार या बाइक में पेट्रोल डलवाने जाते है, उनके लिए यह खबर बड़े काम की है। अक्सर जब भी लोग पेट्रोल-पंप पर पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो आमतौर पर मीटर में जीरो अपनी नजर बनाए रखते है और जीरो 0.00 देखकर (Petrol-Diesel pr kaise hote hai fraud) संतुष्ट हो जाते हैं कि कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल भर गया। लेकिन आपको बता दें कि इसके साथ ही आपको एक बात का ध्यान ओर रखना चाहिए, नहीं तो आपको भी चूना लगाया जा सकता है।

My job alarm - (Petrol-Diesel) आप कभी भी जब पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो मीटर पर आपको 0 दिखाकर ही पेट्रोल दिया जाता है। इससे आप संतुष्ट हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते है सारा खेल केवल जीरो मीटर का ही नहीं हैं इसके अलावा एक ओर चीज पर भी ध्यान देने की जरूरत है जिससे आप धोखाधड़ी (Petrol Pump Fraud) से बच सकते हैं। क्योंकि एक खास ट्रिक (how to steal petrol at petrol pump) के जरिए आपकी आंखों के सामने ही धोखाधड़ी की जा सकती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने वाले हैं कि कैसे आप पेट्रोल-पंप पर होने वाली इस धोखाधड़ी से बचाव कर सकते हैं।
बरतनी होगी ये सावधानी
दरअसल, पेट्रोल पंप की सभी मशीनों में अलग अलग सेक्शंस में कितना पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में भरा गया ये सारा डाटा दिखाई देता है। इसी मशीन पर एक स्क्रीन पर डेंसिटी भी दिखाई देती है, इसी मीटर का कनेक्शन सीधे आपके वाहन में डाले जाने वाले पेट्रोल या डीजल(how to check petrol diesel quality) से होता है तो इस वजह से इस पर नजर रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप ठगी के शिकार होने से बचाव कर सकते हैं।
‘जीरो’ के साथ इसका ध्यान रखना भी जरूरी
डेंसिटी (what is petrol density) के जरिए ही यह मालूम हो जाता है कि आपके वाहन में डाला जा रहा पेट्रोल या डीजल पूरी तरह से शुद्ध है यानी इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट तो नहीं तो इस वजह से असली ठगी पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी यानी घनत्व के मामले में हो सकती है। अगर आप फ्यूल डेंसिटी की जांच (how to check density) करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पंप के मीटर पर ही शुद्धता का सूचकांक भी होता है। जो कि डेंसिटी मशीन के डिस्प्ले में Amount और Volume के बाद तीसरी नंबर पर दिखाई देता है। ऐसे में फ्रॉड से बचने के लिए जीरो के साथ डेंसिटी पर भी ध्यान दें।
पेट्रोल डीजल की डेंसिटी ऐसे करें चैक
दरअसल, आपको बता दें कि पेट्रोल की डेंसिटी (Petrol Density) 730 से 775 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तय की गई है और डीजल की डेंसिटी रेंज (Diesel Density) 820 से 860 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होती है। रोजाना सुबह जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जब अपडेट किया जाता है तो उसके साथ ही इसकी जांच भी की जाती है।
एक खास बात ओर की अगर यह डेंसिटी (how to check petrol diesel quality) बताई गई रेंज से कम है, तो इसका मतलब हो सकता है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट की गई हो। इसके अलावा अगर यह डेंसिटी रेंज से ऊपर होगी, तब भी तेल में मिलावट होने की संभावना है।