My job alarm

IRCTC : लग्जरी होटल से कम नहीं है देश की ये ट्रेन, सेवा में भी रहेंगी एयर हॉस्टेस

Indian luxury train : आपने आज तक कई ट्रेनों में सफर किया होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने वाले है जो कि चलता फिरता 5 स्टार होटल है। इस ट्रेन की सर्विस का मुकाबला एयरप्लेन की सर्विस के साथ किया जा रहा है। आइए जान लें कि कौन सी है ये ट्रेन...
 
 | 
IRCTC : लग्जरी होटल से कम नहीं है देश की ये ट्रेन, सेवा में भी रहेंगी एयर हॉस्टेस

My job alarm - हमारे देश में हर रोज लाखों की तादाद में लोग ट्रेन से यात्रा करते है। ट्रेन से यात्रा करना काफी सुविधाजनक रहता है। आजकल तो देश में ऐसी ऐसी ट्रेने आ गई (luxury trains in India)  है जो कि लग्जरी सर्विस उपलब्ध कराती है। जैसे कि हमारे देश में कई 5 स्टार होटल फेमस है वैसे ही ट्रेन भी इस मामले में पीछे नही है। आजकल ट्रेन भी चलता-फिरता लग्जरी होटल (Train like a luxury hotel) बन गई है तो आइए ऐसी ट्रेन में बैठने की तैयारी कर लीजिए।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की पहली लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन (Country's first long distance luxury train) ट्रैक पर उतरने की तैयारी कर रही है, स्पीड तो इतनी है चीते को भी फेल कर दे। जानकारी के अनुसार, इसकी स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे तक होगी। इस ट्रेन के ट्रैक पर उतरने का समय करीबन तय हो चुका है। इस लग्जरी ट्रेन का संचालन (running luxury trains) शुरू होने के बाद हर किसी का मन एक बार सफर करने का जरूर होगा। चलिए आपको इस ट्रेन के बारे में बताते हैं। 


एक और लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन 
रेलवे लगातार अपने यात्रियों की यात्रा को और अनुभव को जबरदस्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेनों के संचालन (Operation of luxury trains) पर रेलवे पूरा जोर दे रहे है। सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत से लेकर आम लोगों के लिए शुरू की गई अमृत भारत ट्रेन ट्रैक पर उतारी जा चुकी हैं। अब एक और लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन यानी स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रैक (Sleeper Vande Bharat Express Track)  पर दौड़ाने की तैयारी हो चुकी है। 


रेलवे मंत्रालय के अनुसार , ये ट्रेन 100 दिन के प्लान में भी शामिल है, इस तरह माना जाए कि सितंबर ये ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। लोग इस ट्रेन से लंबी दूरी का सफर बड़े ही आराम से कर पाएंगे। रेलवे के अनुसार, स्लीपर वंदे भारत को उन लंबे रूटों पर चलाई जाएगी, जहां राजधानी ट्रेनें (rajdhaani express train) चल रही हैं और पहुंचने में काफी टाइम लगेगा। 


इसमें भी होंगी 3 केटेगरी
इस पर जानकारी देते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस (Sleeper Vande Bharat Express) में 16 कोच होंगे। इसमें राजधानी की तरह ही थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच होंगे। बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन भी आपको राजधानी से एकदम अलग दिखाई देंगे। इस ट्रेन की ज्यादातर स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे रहेगी, जिससे लंबी दूरी कम समय में पूरी हो सके।


ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेन में क्लास के हिसाब से उसमें यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिस तरह से वंदेभारत में चेयरकार और एग्‍जक्‍यूटिव क्‍लास में फर्क रहता है, उसी तरह थर्ड और सेकेंड एसी  (train ac first class services) की तुलना में फर्स्ट एसी में ज्यादा सुविधाएं (More facilities in First AC) यात्रियों को दी जाती हैं। इसमें बर्थ और भी ज्यादा कम्फर्टेबल यानी गद्देदार होंगी। कोशिश होगी, यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

 
इसके अलावा दूसरी केटेगरी की तुलना में खाना-पीना भी बेहद खास तरीके से दिया जाएगा। इसके अलावा इन कोचों में अटेंडेंट की संख्या (Number of attendants in coaches)  भी ज्यादा रखी जाएगी, यो यात्रियों के लिए तुरंत मौजूद रहेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now