IRCTC: ये है देश की सबसे महंगी और आलीशान ट्रेन, किराया इतना की आ जाएगी एक लग्जरी SUV
My job alarm- indian railway expensive: भारतीय रेलवे देश के अधिकतर लोगों को पसंदीदा सफर हैं। इसी के चलते हम आपको रेलवे के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सब लोगों को जानकारी नहीं है। बता दें कि भारतीय रेलवे के पास एक ऐसी आलीशान ट्रेन हैं जिसकी सुविधाओं (highest train ticket fare of indian railway) के बारे में जानकर आपके होश उड जाएगें। जी हां, इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस हैं अगर आप इस शाही ट्रेन का किराया सुनेगें तो आपके होश उड जाएगें।
देश की सबसे महंगी ट्रेन -
हम आपको भारत की जिस आलीशान ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं इस महाराजा एक्सप्रेस का किराया कम से कम डेढ लाख से शुरू होकर करीब 16 लाख रुपये तक है। बता दें कि इस आलीशान ट्रेन में यात्रा (indian railway luxuary train) करने के लिए यात्रियों को पांच तरह के पैकेज दिए जाते हैं। ट्रेन पहले से निर्धारित स्टेशनों पर ही रूकती हैं जिनकी जानकारी (irctc ticket booking) पैकेज में पहले ही दे दी जाती हैं। अगर आप इंडियन रेलवे के जरिये भारत दर्शन का प्लान कर रहे हैं और आपको आलीशान सुविधाएं चाहिए तो आपके लिए महाराजा एक्सप्रेस शानदार ऑप्शन है। इस ट्रेन को एक चलता फिरता फाइव स्टार होटल भी कहा जाता हैं।
कहां से कहां तक जाती है ट्रेन -
यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से होती हुई आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की (maharaja express ticket fare) कीमत 1,93,480 रुपये से शुरू होकर 15,75,840 रुपये तक रखी गई है। इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं और 88 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों के सोने के लिए 14 केबिन हैं। हर केबिन में फोन, एलसीडी (Palace on Wheel) टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर के साथ हर केबिन में बाथरूम की भी सुविधा है।
महाराजा एक्सप्रेस में क्या है खास -
भारतीय रेलवे में सफर करने का मतलब हैं भीड और गंदगी से झुझना। जी हां, इसी के चलते हम आपको इंडियन रेलवे का एक खुबसुरत चेहरा दिखाने जा रहे हैं। इंडियन रेलवे की बाकी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री कभी कल्पना भी नहीं कर सकते कि कोई ट्रेन अंदर से इतनी खूबसूरत भी नजर (maharaja express ticket fare) आ सकती है। इस ट्रेन में राजशाही सजावट की गई है। इस ट्रेन में आगरा से उदयपुर घूमने वाले यात्री पूरे 7 दिन तक इस ट्रेन में रहेंगे। यह ट्रेन पटरियों पर चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है। जहां यात्री अपनी मनपसंद का भारतीय व कॉन्टिनेंटल खाना खा सकते हैं। खाने के लिए ट्रेन के भीतर बाकायदा एक पूरा डिब्बा है। यह दिखने में एक रेस्तरां जैसा लगता है। खास बात यह है कि यह खाना लजीज, बेहतरीन और सोने और चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है।
लग्जरी अवॉर्ड -
इस ट्रेन को साल 2015 और 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस ट्रेन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रॉयल स्कॉटमैंन व इस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेनों से तुलना की जाती है।
इतने रूपये में बुक होगी टिकट -
इसी तरह से दिल्ली-जयपुर-रणथंबोर-फतेहपुर सिकरी-आगरा-खजुराहो-वाराणसी-दिल्ली रूट पर डिलक्स कैबिन का किराया 6,54,880 रुपये, जूनियर सुईट का किराया 8,39,930 रुपये, सूईट (Maharaja Express route) का किराया 12,24,410 रुपये, प्रेसिडेंशियल सूईट का किराया 21,03,210 रुपये तक है। अलग-अलग रूट पर किराया अलग-अलग है। इस ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए आपको महाराजा एक्सप्रेस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
कैसे कर सकते हैं टिकट बुक ?
महाराजा ट्रेन के बारे में और इसके किराये के बारे (Why is Maharaja Express expensive) में ज्यादा जानकारी आप इसकी वेबसाइट the-maharajas.com पर जाकर हासिल कर सकते हैं।