My job alarm

IRCTC : ये हैं भारत के सबसे छोटे और बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन, क्या आपने यहां से कभी पकड़ी है ट्रेन

Indian railways :भारतीय रेलवे के बारे में बहुत से ऐसे रोचक तथ्य है जिनसे कि अभी तक देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या वाकिफ ही नही है। भारतीय रेलवे अपने आप में एक विस्तार है। आज हम आपको भारत के उन रेलवे स्टेशन्स के बारे में बताने वाले है जो कि अपने नाम की वजह से खास है। हम बात करने वाले है भारत के सबसे छोटे और बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन की। आप भी नीचे खबर में चेक करें कौन से है ये रेलवे स्टेशन और क्या आपने कभी यहां से सफर भी किया है? 
 | 
IRCTC : ये हैं भारत के सबसे छोटे और बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन, क्या आपने यहां से कभी पकड़ी है ट्रेन

My job alarm -(Indian railways facts) भारत के रेलवे नेटवर्क (Indian Railway network) की अगर बात करे तो ये दुनिया से कुछ खास पीछे नही है। हमारे देश का रेल नेटवर्क दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। वैसे भी भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन (lifeline of India) कहा जाता है। हम में से अधिकतर लोग लगभग रेल में सफर कर चुके है। कभी न कभी तो आपने भी रेल में सफर किया होगा। रेलवे के बारे में बहुत सी ऐसी बातें है जो कि रोज रेल में सफर करने वाले भी नही जानते है। भारतीय रेलवे की यही खास बातें इसे रेल नेटवर्क (IRCTC facts)  की गिनती में ऊंचा स्थान दिलाती है। देश भर में रोजाना लाखों की संख्या में लोग इससे सफर करते हैं। 


इतना ही नहीं, ये  भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में भी अहम भूमिका निभाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएफसी कॉरिडोर का निर्माण हुआ है, जिसपर केवल और केवल मालगाड़ियां ही चलेंगी। इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने वाले हैं भारत के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन (Indian Railway Stations) के बारे में। वैसे तो आपने अब तक कई बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशनों के बारे में सुना होगा, पर इसकी काफी कम संभावना है कि आपने भारत के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में सुना हो, आइए जानते हैं सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन (Bhartiya rail)  के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी...


ये है भारत का सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन


हर रोज हजारों की संख्या में ट्रेन चलती है। जिनमें से कुछ तो इस स्टेशन से भी होकर गुजरती है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। बता दें कि भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ओडिशा राज्य में स्थित (India's shortest station name) है। इस स्टेशन का नाम केवल आईबी (IB railway station)है। आपको भी ये पढ़कर हैरानी तो हुई होगी कि आखिर ये कैसा नाम है। कहा जाता है कि यह भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम सबसे छोटा है। यही एक बड़ी वजह है, जो इस रेलवे स्टेशन को इतना खास बनाती है।


कौन सा है देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन


सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में तो आप जान ही चूके है अब हम आपको बताते है कि देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन (Railway station with biggest name) कौन सा है। भारत के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta railway station)  है। ये स्टेशन आंध्रप्रदेश में है। ये तमिलनाडु बॉर्डर के बिलकुल पास में स्थित है। इस स्टेशन की गिनती देश के सबसे बड़े नाम वाले स्टेशन के तौर पर होती है। 

देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन


ये तो थी नाम से बड़ा होने की बात लेकिन अगर वैसे देखा जाए तो देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन (India's Largest Railway Station) गोरखपुर में स्थित है। इस स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई करीब 1366 मीटर है। वहीं भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में है। इसका नाम पेनुमुरू रेलवे स्टेशन है। कहा जाता है कि इस स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म (railway station platform) ही नहीं है।  
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now