IRCTC Rules: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, जानिये कब टिकट चेक नहीं कर सकता टीटीई
My job alarm- Ticket checking rules: भारत में लंबे सफर को तय करने के लिए अधिकतर यात्रियों की पहली पंसद रेल यात्रा होती हैं। क्योंकि रेलवे का सफर बेहद आरामदायक होता हैं। यदि आकंडों की बात करें तो भारतीय रेलवे में रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी (indian railway rules) रेल व्यवस्था है। आपने भी जिंदगी में कई बार ट्रेन से सफर किया होगा। आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ जाते हैं. और जब टीटीई टिकट चेक करने आता है तो उनको पकड़ लेता है। लेकिन आपको पता है टीटीई के टिकट चेकिंग को लेकर वक्त तय है। क्या है इसको लेकर नियम आइये जानते हैं
रात 10 के बाद सुबह 6 से पहले -
ये बात आप भली भांती जानते होगें कि भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रैवल टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट चेक करते हैं। अक्सर आपको प्लेटफार्म पर भी यह टिकट चेक करते हुए दिखाई (train ticket booking rules) दे जाते हैं। लेकिन टीटीई यात्रियों के साथ मनमानी नहीं कर सकते इसे लेकर ट्रेन में टिकट चेकिंग को लेकर भारतीय रेलवे के कुछ नियम है यह नियम यात्रियों के लिए नहीं बल्कि टीटीई के लिए लागू हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नियम बनाया है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोई भी ते टिकट चेक करने नहीं आएगा। हालांकि अगर आपकी यात्रा का समय रात 10:00 बजे के बाद का है तो ऐसे में यह नियम लागू नहीं होता।
यह भी हैं नियम
भारतीय रेलवे विभाग ने नियमानूसार रात 10 से सुबह 6 बजे का समय यात्रियों के सोने के लिए निर्धारित किया हैं। जिसके चलते रेलवे के अनुसार इस रात के समय में यात्रियों को तेज संगीत बजाने पर और (booking rules of IRCTC) सुनने पर मनाही है। बता दें कि यात्री मिडिल बर्थ पर बैठे हुए यात्री को उसकी सीट पर जाने के लिए भी कह सकते हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पडता।