Indina money: नोटों पर कब छापी महात्मा गांधी की पहली तस्वीर, जानिये किसने खिंची ये फोटो
My job alarm - (Mahatma Gandhi Notes) ये बात देश का बच्चा-बच्चा जानता हैं कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की मुस्कुराती तस्वीर भारतीय रुपये की पहचान है। लेकिन इस बात के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं हैं कि गांधी की तस्वीर रुपये पर कब और कैसे आई? यह तस्वीर कहां की है? किसने खींची है? आजादी के बाद जब पहली बार नोटों का डिजाइन बदला गया तो गांधी जी की फोटो की जगह अशोक स्तंभ छापा गया था। बल्कि आजादी के 49 साल बाद तक महात्मा गांधी की तस्वीर स्थायी तौर पर भारतीय करेंसी पर नहीं छपती थी, बल्कि इसकी जगह अशोक स्तंभ छपा करता था।
1949 तक नोट पर किंग जॉर्ज की फोटो -
देश आजाद होने से पहले अग्रेजों के शासन काल में हमारे देश की कंरसी पर गांधी जी की फोटो नहीं बल्कि साल 1949 तक नोट पर (Famous Quotes of Mahatma Gandhi) ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज (छठवें) की तस्वीर ही छपती रही। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद तो हो गया, लेकिन दो साल बाद तक आजाद भारत की करेंसी के रंग-रूप में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन फिर 1949 में भारत सरकार पहली बार 1 रुपये के नोट का नया डिजाइन लेकर आई और इसपर किंग जॉर्ज की जगह अशोक स्तंभ को छापा गया।
1950 में सरकार ने 2, 5, 10 और 100 रुपये के नोट छापे। इन नोटों पर भी अशोक स्तंभ की तस्वीर ही छपी। अगले कुछ सालों (gandhi jayanti Messages) तक भारतीय रुपए पर अशोक स्तंभ के साथ-साथ अलग-अलग तस्वीरें छपती रहीं। मसलन- आर्यभट्ट सैटेलाइट से लेकर कोणार्क का सूर्य मंदिर और किसान तक की तस्वीर छापी गई।
पहली बार रुपये पर कब छपी गांधी की फोटो?
जब नोटों पर अशोक स्तंभ छापा जा रहा था और इसके बाद गांधी जी की फोटो को छापने निर्णय लिया गया तो नए स्वतंत्र भारत में करेंसी नोटों पर गांधी की तस्वीर को पहले खारिज कर दिया गया था। बहुत (INDIAN CURRENCY NOTES HISTORY) बाद में गांधी ने हमारे करेंसी नोटों पर अपनी तस्वीर छापनी शुरू की। साल 1969 में पहली बार रुपये पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर नजर आई। उस साल महात्मा गांधी की 100वीं जयंती थी और इसी उपलक्ष्य में खास सीरीज जारी की गई थी। बता दें कि इस सीरीज के नोट में महात्मा गांधी की सेवाग्राम आश्रम की एक तस्वीर छापी गई थी। साल 1987 में दूसरी बार 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई।
1996 में RBI ने दी गांधी की फोटो को स्थायी जगह -
2 अक्टूबर 1969 को गांधी जी का 100वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान पहली बार महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोट पर छपी। 1987 में राजीव गांधी सरकार ने 500 रुपये की नोट पर गांधी जी की फोटो को मंजूरी दे दी। साल 1995 में रिजर्व बैंक ने करेंसी नोट पर स्थायी रूप से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर छापने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा। सरकार की मंजूरी के बाद 1996 में अशोक स्तंभ की जगह महात्मा गांधी की तस्वीर वाली (MAHATMA GANDHI ON CURRENCY NOTES) करेंसी छपने लगी। 90 के दशक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गांधी जी की तस्वीरों वाली कई नोटों छापी। इसी के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर हमेशा के लिए भारतीय करेंसी की पहचान बन गई। नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ दूसरी तरफ ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का लोगो भी छापा।
नोट पर दिखने वाली गांधी की तस्वीर कब-कहां की?
आपको इस बात की जानकारी जरूरी होनी चाहिए कि भारतीय नोट में छपी हुई गांधी जी की तस्वीर कोई कैरीकेचर या इलस्ट्रेशन नहीं है, बल्कि एक ओरिजिनल फोटो का कट आउट है। यह तस्वीर कलकत्ता के वायसराय (Indian Note) हाउस में साल 1946 में खींची गई थी। तब महात्मा गांधी ब्रिटिश नेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेथिक लॉरेंस (Lord Frederick William Pethick-Lawrence) से मिलने गए थे। इसी दौरान उनकी यह तस्वीर ली गई थी।
आखिर किसने खींची थी गांधी की वो तस्वीर?
हेनरी कार्टियर से लेकर मार्ग्रेट बॉर्क व्हाइट और मैक्स डेस्फर (Max Desfor) जैसे दुनिया के तमाम नामचीन फोटोग्राफर्स ने महात्मा गांधी की तस्वीरें खीचीं। लेकिन रुपये पर गांधी की जो तस्वीर (Indian Currency Mhatma Gandhi)दिखती है, वह किसने खींची है इस बात की पुख्ता जानकारी अब तक किसी को नहीं मिली हैं और ना ही इस बात के बारे में कुछ कहा जा सकता हैं कि करेंसी के लिए बापू की इसी तस्वीर को आखिर किसने चुना था।