My job alarm

Indian Railways : भारत के इन दो रेलवे स्टेशन से पैदल जा सकते हैं विदेश, क्या कभी आपने पकड़ी है यहां की ट्रेन

Indian Railways News : भारत में कई रेलवे स्टेशन हैं। लगभग सबकी अपनी-अपनी खूबी है। दो रेलवे स्टेशन तो ऐसे हैं जहां पर उतरते ही आपको दूसरे देश के दर्शन होंगे। यहां से मिनटों में आप पैदल ही उन देशों में जा सकते हैं। यहां पर पहुंचते ही एक तरह से इंडियन रेलवे (Railway Knowledge)के साथ-साथ देश की सीमा भी समाप्त ही हो जाती है। आइये जानते हैं इस खास रेलवे स्टेशनों के बारे में इस खबर में।

 | 
Indian Railways : भारत के इन दो रेलवे स्टेशन से पैदल जा सकते हैं विदेश, क्या कभी आपने पकड़ी है यहां की ट्रेन 

My job alarm - (India's last railway station) रेल का सफर सबसे सस्ता व सुहाना माना जाता है। आरामदायक व टेंशन फ्री सफर के लिए करोड़ों लोग हर दिन भारतीय ट्रेनों से एक शहर से दूसरे शहरों में आते-जाते हैं। भारतीय रेलवे का इतिहास काफी रोचक है। अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही ट्रेनें व रेलवे स्टेशन (bharat ke khas railway station) अपने आप में कई चीजों की गवाह हैं।

आजादी से पहले देश में कई रेलवे स्टेशन ऐसे थे जो प्रतिदिन संचालित होते थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान बंटवारे (India-Pakistan partition) के समय कुछ स्टेशनों पर सेवाएं बाधित हो गई थीं तो कुछ को बंद ही कर दिया था। उनमें से दो स्टेशन ऐसे हैं जहां पर उतरकर आप पैदल ही विदेश में जा सकते हैं। इनमें से एक स्टेशन बांग्लादेश तो दूसरा नेपाल के बेहद करीब है।


सिंहाबाद स्टेशन से पैदल ही जाएं बांग्लादेश


पश्चिम बंगाल में एक तरफ भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन सिंहाबाद (Singhabad Railway Station) है। मालदा जिले के हबीबपुर में स्थित यह रेलवे स्टेशन  बांग्लादेश की सीमा के बेहद करीब है। यहां उतरकर आप बांग्लादेश पैदल ही जा सकते हैं। अब यहां पर मालगाड़ियों का ट्रांजिट किया जाता है। जब आजादी के समय भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था तो  यह रेलवे स्टेशन तब बंद हो गया था। कई साल बाद 1978 में इसे फिर शुरू किया गया।

इस स्टेशन पर सिग्नल और मशीन सब अंग्रेजों के जमाने के हैं। सिंहाबाद रेलवे स्टेशन (Singhabad Railway Station kaha hai )से सिर्फ 2 यात्री ट्रेनें जाती हैं। ये 2008 में शुरू हुई थी। इस रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर लिखा है 'भारत का सीमान्त स्टेशन' (frontier station of india) यानी देश का अंतिम रेलवे स्टेशन लिखा है।

जोगबनी रेलवे स्टेशन उतरकर जाएं नेपाल


देश में दूसरा रेलवे स्टेशन बिहार के अररिया जिले में जोगबनी (Jogbani railway station) है। यहां से भी विदेश में आप पैदल ही जा सकते हैं। इस स्टेशन से नेपाल जरा सी दूरी पर है। नेपाल जाने के लिए भारत के लोगों को वीजा या पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं होती, इसलिए आप जोगबनी स्टेशन पर उतरकर विदेश की सैर कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now