Indian Railways : ट्रेन में बच्चे की टिकट का क्या है नियम, रेलवे ने जारी की गाइडलाइन
My job alarm - Indian Railways Ticket Rules: रेल में यात्रा करना आरामदायक होने के साथ ही बजट फ्रैंडली भी होता है। रेल का किराया कम (train fare) तो होता ही है इसमें आपको काफी सुविधाएं भी मिलती है। खासकर दूर की यात्रा वाली ट्रेन में आपको खाने से लेकर हर सुविधा मुहैया कराई जाती है। ऐसे ही रेलवे टिकट (railway ticket rules) को लेकर भी विभाग ने नियम तय किए हुए है जिनमें कि बच्चों की टिकट को लेकर लोगों में दुविधा देखी जाती है। ऐसे में आज हम आपको इसी से संबंधित नियमों से आपको अवगत कराने वाले है।
सबसे पहले तो बता दें आप घर बैठे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (IRCTC official website) या एप से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। पर कई बार लोग जब अपने साथ बच्चों को लेकर जाते हैं, तो उनके मन में सवाल रहता है कि कितनी उम्र तक के बच्चों का ट्रेन टिकट (children's train ticket) नहीं लगता है और किनका लगता है। तो चलिए जानते हैं इस पर रेलवे का नियम क्या कहता है। आप आगे इस बारे में जान सकते (children's train ticket rules) हैं...
जान लें क्या है रेलवे का पहला नियम
इंडियान रेलवे के नियमों के अनुसार जिन बच्चों की उम्र एक से चार साल है उनका ट्रेन में कोई टिकट नहीं लगता (train ticket for four years old child) है। यहां तक कि ऐसे बच्चों के लिए किसी भी तरह के रिजर्वेशन की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन इससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए टिकट अनिवार्य है।
रेलवे का दूसरा नियम...
पहला नियम था कि 4 साल तक के बच्चे का कोई टिकट नही लगता है अब बात करें दूसरें नियम की तो रेलवे के नियम (railway rules on child's ticket) के अनुसार अगर किसी के बच्चे की उम्र 5 साल से 12 साल के बीच है तो फिर इन उम्र के बच्चों के लिए टिकट लेना जरूरी है। हालांकि, अगर आपको बच्चे के लिए सीट नहीं चाहिए, तो फिर आप उसका हाफ टिकट (half ticket rules for children) ले सकते हैं।
लेकिन यहां आपको ये जान लेना जरूरी है कि इन बच्चों (5-12 साल की उम्र के बच्चे) को यात्रा के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ ही बैठना होता है। हाफ टिकट लेने की स्थिति में बच्चों को अलग से सीट नहीं मिलती है।
नियम के अनुसार आपके बच्चे की उम्र अगर 5-12 साल के बीच है और आप उनके लिए बर्थ बुक (train berth booking) करना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने बच्चे का पूरा टिकट (ticket rules) खरीदना होता है और इसके लिए पूरा किराया देना होता है।