Indian Railways : रेलवे के इस जोन को किया जाएगा खत्म, रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
Indian Railways : रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में रेल मंत्री ने कहा कि कोंकण रेलवे को भारतीय रेलवे के साथ मर्ज करने से ट्रेनें और अच्छी तरह चलेंगी. साथ ही लोगों को यात्रा करने में ज्यादा सुविधा होगी. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी...
My job alarm - Indian Railways Plan: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल आपको बता दें कि, भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के मकसद से बड़ा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना (Minister of State for Railways V Somanna) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कोंकण रेलवे का भारतीय रेलवे में मर्जर करने के बारे में सोच रही है. अगर ऐसा होता है तो लोगों को बेहतर रेल सेवाएं दी जा सकेंगी.
पहले से ज्यादा मिलेगी सहूलियत-
रेल मंत्री ने कहा कि वे कोंकण रेलवे को भारतीय रेलवे के साथ मर्ज करने से ट्रेनें और अच्छी तरह चलेंगी. साथ ही लोगों को यात्रा करने में ज्यादा सुविधा होगी. सोमन्ना ने पुणे-हुबली (Pune-Hubli) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vandhe Bharat Train) का स्वागत करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कोंकण रेलवे का नेटवर्क केरल से महाराष्ट्र तक फैला हुआ है. अकेले कर्नाटक (karnataka) राज्य में इसकी लंबाई 742 किमी की है.
यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की जरूरत-
डेक्कन हेराल्ड में प्रकाशित खबर के मुताबिक सोमन्ना ने जोर देकर कहा कि यात्रियों को और ज्यादा बेहतर सर्विस (services) देने की जरूरत है. इसलिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) के साथ इसके मर्जर (merger) पर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, 'हमने कर्नाटक, केरल और गोवा (GOA) सरकार के साथ बातचीत की है. महाराष्ट्र (Maharashtra) से बातचीत करने के बाद इसको मर्ज करने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा.' इससे पहले रेलवे राज्य सरकार के 50 प्रतिशत योगदान से राज्य में अलग-अलग परियोजनाओं पर काम कर रहा था. लेकिन अब, राज्य सरकार (state government) का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.
ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला किया गया है कि सभी तरह का खर्च केंद्र सरकार (Central Government) ही उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के कई अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बेलागवी और धारवाड़ के बीच की सीधी रेलवे लाइन (Railway line) का काम तीन साल में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) तीन महीने में पूरा हो जाएगा और इसे रेलवे को सौंप दिया जाएगा.