My job alarm

Indian Railways : ये है भारत की सबसे अमीर ट्रेन, वंदे भारत नहीं है आसपास

Most profitable train in india: आपको लगता होगा कि देश में कुछ समय पहले ही संचालन में आई वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन है तो आपका अंदाजा बिलकुल गलत है। भारतीय रेल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों के आसपास भी वंदे भारत नही है। आज हम आपको ऐसी ही ट्रेनों के बारे में जानकारी देने वाले है जो कि देश की टॉप सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनें है। आइए चेक कर लें सीरियलवाइस लिस्ट...
 
 | 
Indian Railways : ये है भारत की सबसे अमीर ट्रेन, वंदे भारत नहीं है आसपास

My job alarm - Indian Railway Most Profitable Train: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क (Indian rail network) में से एक भारतीय रेल नेटवर्क का विस्तर आए दिन होता चला जा रहा है। देश की सरकार भी इसके विकास पर जोर दे रही है। भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

 

हर रोज करोड़ों लोग भारतीय रेलों से सफर करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रोजाना 13452 से ज्यादा गाड़ियां पटरियों पर दौड़ती है। राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी पटरियों पर दौड़ती (trains in india) है। 


चूंकि भारत में ट्रेन आम पब्लिक की सवारी है, इसलिए ट्रेनों में सीटों की भारी डिमांड होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई करती (highest earning railway) है, यानी रेलवे की कौन सी ट्रेन उसके लिए 'धनलक्ष्मी' है।  


ये है भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है। लेकिन आज हम आपको इंडियन रेलवे की सबसे ज्यादा कमार्द वाली ट्रेनों के बारे में बताने वाले है जिनमें से सबसे पहले नंबर वाली ट्रेन की अगर बात करें तो रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में न तो वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का नाम शामिल है और न ही शताब्दी ट्रेन का। भले ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शान में कसीदे पढ़ जा रहे रहो, 
लेकिन बता दें कि कमाई के मामले में ये राजधानी ट्रेनों के सामने कहीं नहीं टिकती है। उत्तर रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन वंदे भारत नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस है।

 

कमाई के मामले में बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस सबसे ऊपर है।  ट्रेन संख्या 22692 बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस (Bangalore Rajdhani Express) हजरत निजामुद्दी से KSR बैंगलुरू तक का सफर करती है। साल 2022-23 में इस ट्रेन से कुल 509510 लोगों ने सफर किया था। इससे रेलवे की झोली में करीब 1,76,06,66,339 रुपये आए (income of Bangalore Rajdhani Express) थे।  


दूसरे नंबर पर है कौन-सी रेल?
सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेनों में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (Sealdah Rajdhani Express) है। ट्रेन संख्या 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 5,09,164 लोगों को मंजिल तक पहुंचाया, जिससे इस ट्रेन की कमाई 1, 28,81,69,274 रुपये पर पहुंच गई। कमाई के मामले में ये ट्रेन रिकॉर्ड तोड़ (income of Sealdah Rajdhani Express) है।

 
भारतीय रेलवे की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रेल
भारतीय रेलवे की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रेल की अगर बात करें तो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी (dibrugarh rajdhaani) है। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने पिछले साल 4,74,605 यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाया था। इससे रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपये की कमाई हुई थी। बेहतरीन कमाई के साथ ये ट्रेन कमाई के मामले में तीसरे पायदान पर है। 


चौथे नंबर पर बाती है ये ट्रेन


देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेनों की लिस्ट में चौथे नंबर पर नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) है। ट्रेन नंबर 12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 488525 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया था, जिससे रेलवे के खाते में 1228451654 रुपये (income of Rajdhani Express) आए। कमाई के मामले में इस ट्रेन ने भी रिकॉर्ड कायम किए है। 


ये ट्रेन भी किसी से कम नहीं


अगर आप नही जानते तो आपको बता दें कि कमाई के मामले में डिब्रूगढ़ राजधानी (dibrugarh rajdhaani) भी किसी से कम नही है। ये देश की पांचवीं सबसे कमाऊ ट्रेन है। इस ट्रेन ने बीते साल 427514 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने का काम किया है। इस ट्रेन से 1168839859 रुपये की आमदनी (income of dibrugarh rajdhaani) हुई। जो कि कम नही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now