Indian Railway : ये है देश का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन, करीब 3500 करोड़ की संपत्ति का मालिक
My job alarm (Richest Railway Station) : भारत में हर रोज हजारों की तादाद में रेलगाड़ियां पटरियों पर दौड़ती है। इन रेलों में रोज लाखों लोग यात्रा करते है। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन रास्ते में कई स्टेशन्स (railway stations in India) से होकर गुजरती है। हमारा रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Indian Rail network) है। भारतीय रेलवे हर रोज न जाने कितने लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है।
बता दें कि भारतीय रेलवे के स्टेशन सिर्फ ट्रेनों के पड़ाव का जरिया नहीं बल्कि कमाई का सबसे बड़ा सोर्स है। कमाई की अगर बात करें तो रेलवे को हर साल इन रेलवे स्टेशनों से मोटी कमाई होती है। स्टेशन पर लगने वाले विज्ञापनों, दुकानों, प्लेटफॉर्म टिकटों (platform ticket), क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल। इन सबसे रेलवे को भारी भरकम इनकम होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे की कमाई (Indian Railway earnings) का रिकॉर्ड बनाने वाले रेलवे स्टेशनों में सबसे अव्वल कौन है?
ये है देश का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन
पहले नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेलवे स्टेशन की अगर बात करें तो इस लिस्ट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे ऊपर है। बता दें कि रेलवे को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (new Delhi Railway station is richest railway station) से 3337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया है।
दूसरे नंबर पर है कौन-सा रेलवे स्टेशन?
रेलवे की कमाई का साधन ही ये रेलवे स्टेशन्स है। सबसे ज्यादा कमाई वाले स्टेशन्स में हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है। इस स्टेशन की सालाना कमाई 1692 करोड़ रुपये हैं।
फिर तीसरे नंबर पर आता है चेन्नई सेंट्रल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (chennai central railway station) है। कमाई की बात करें तो दक्षिण भारत के इस रेलवे स्टेशन ने एक साल में 1299 करोड़ रुपये की कमाई की है। नॉन सबअर्बन ग्रुप -I (NSG-1) कैटेगरी के तहत उन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया, जिनकी कमाई 500 करोड़ से ज्यादा है। इस लिस्ट में 28 रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है।
जान लें किस स्टेशन पर रहता है यात्रियों का जमावड़ा?
हमने ऊपर बताया कि कमाई के मामले में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है तो वहींअगर हम यात्रियों की संख्या के आधार पर सबसे अव्वल स्टेशन (Top station based on number of passengers) की बात करें तो मुंबई का थाने रेलवे स्टेशन (thane railway station) है।
डाटा के अनुसार एक साल में इस स्टेशन से 93.06 करोड़ यात्रियों से सफर किया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी मुंबई का कल्याण रेलवे स्टेशन है, यहां एक साल में 83.79 करोड़ लोगों ने सफर किया। दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है जहां पर एक साल में 39.36 करोड़ यात्रियों ने सफर किया।