Indian Railways : ये है भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन, 20 लाख से ज्यादा किराया, सुविधाएं फाइव स्टार होटल से भी अधिक
My job alarm - भारत में हर रोज हजारों की तादाद में ट्रेन एक जगह से दूसरी जगह सफर करती है और लाखों यात्रियों को हर रोज गंतव्य तक पहुंचाती है। आपने बहुत बार ट्रेन में सफर किया (Indian Trains) है और किराया भी आपको कम ही लगा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने वाले जिसका कि किराया सुन कर आप हैरान रह जाएंगे। भारतीय रेलवे पर्यटकों (indian railway tourists) और श्रद्धालुओं के लिए अक्सर टूर स्पेशल ट्रेन चलाती रहती हैं।
इसी क्रम में भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स इस पर्यटन सीजन में अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना हो गई है। पैलेस ऑन व्हील्स भारत की पहली लग्जरी और हेरिटेज ट्रेन (India's first luxury and heritage train) है। इसे 42 साल पहले वर्ष 1982 में लॉन्च किया गया था और यह भारतीय रेलवे और राजस्थान पर्यटन विकास निगम की एक संयुक्त पहल थी।
इस ट्रेन के बारे में बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन (Safdarjung Railway Station) से जयपुर के लिए अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना हुई (Palace on Wheels train starting station) है। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन 8 दिनों में राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है। इस दौरान पर्यटक पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर, जैसलमेर, गोल्डन सिटी, जोधपुर और उदयपुर घूमते हैं।
ये है रेलवे रूट
8 दिनों और सात रातों का यह सफर शाम 4 बजे दिल्ली से शुरू होती है। आठवें दिन दिल्ली लौटने से पहले यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा जैसे जगहों को कवर करती है। 8वें दिन सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन वापस दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर आती (Palace on Wheels train route) है।
किराए की अगर बात की जाए तो पैलेस ऑन व्हील्स की टिकट की कीमत (Palace on Wheels train fare) मांग के आधार पर अलग-अलग समय अलग होती है। बता दें कि राजस्थान और गुजरात में अनुकूल मौसम के कारण अक्टूबर और मार्च के बीच का समय इस लग्जरी ट्रेन (luxury train ticket) के लिए पीक सीजन माना जाता है। प्रेसिडेंशियल सुइट में 7 दिन सफर करने के लिए आपको लगभग 20 लाख 39 हजार रुपया पे करना (fare of Palace on Wheels train) होगा। ये आपको शायद अब तक का आपने सबसे ज्यादा बैलेंस
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में(Palace on Wheels) लग्जरी रूम के साथ-साथ बेहतरीन रेस्टोरेंट, स्पा, सैलून और जिम की सुविधाएं हैं। पैलेस ऑन व्हील्स का टिकट बुक (Palace on Wheels train ticket book)करने लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.thepalaceonwheels.org पर जाकर लॉग इन करना होगा। ट्रेन में एक बार में 82 यात्री बैठ सकते हैं।