My job alarm

Indian Railway : ये है देश की सबसे सस्ती ट्रेन, 68 पैसे में होता है AC कोच का सफर

Indian Railway : अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर लोग सफर को आरामदायक बनाने के लिए AC कोच में ट्रैवल करते हैं। AC कोच में सफर करने के लिए अच्छा खास किराया देना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको देश की एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सबसे सस्ती ट्रेन भी माना जाता है क्योंकि इस ट्रेन में आप 68 पैसे में AC कोच में सफर कर सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Indian Railway : ये है देश की सबसे सस्ती ट्रेन, 68 पैसे में होता है ACकोच का सफर 

My job alarm (ब्यूरो)। आज देश में ट्रेन का नेटवर्क बहुत बड़ा है, देश में हर रोज़ सैंकड़ों ट्रेने दौड़ रही है, जिनमें हर दिन लाखों करोड़ों लोग सफर करते हैं। कुछ ट्रेनों का किराया कम होता है तो कई महंगी होती हैं। ज्यादातर लोग जनरल डिब्बा या एसी कोच में सफर करते हैं। वहीं, बहुत से लोग सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेल में AC कोच की टिकट ही बुक करते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छी खासी राशि देने पड़ती है।

ट्रेन में AC कोच में सफर करने के लिए आपको रिजर्वेशन करवानी पड़ती है पर फिर भी बहुत सारे लोगों को AC कोच में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। AC कोच में सफर करने के लिए आपको काफी किराया देना पड़ सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके AC कोच में आप बहुत कम कीमत में सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन में आप मात्र 68 पैसे पैर किलोमीटर के हिसाब से सफर कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस ट्रेन के बारे में 

 

ये है सबसे सस्ती ट्रेन 

 

अपने वन्दे भारत (Vande Bharat), शतब्दी एक्सप्रेस, राजधानी जैसी ट्रेनों के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको सबसे सस्ती ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। स्पीड के मामले में ये ट्रेन वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) जैसी ट्रेनों को तकर देती है ।  हम बात कर रहे हैं गरीब रथ ट्रेन के बारे में। इस ट्रेन को चलाने का असली कारण था लोगों को कम कीमत में ट्रेन का अच्छा सफर देना । यह ट्रेन मात्र 68 पइसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलती है । इसमें आप बहुत कम कीमत में AC कोच का सफर कर सकते हैं। 

 

बिहार में हुई थी शुरुआत 

 

इस ट्रेन की शुरुआत 2006 में बिहार से हुई थी। इस ट्रेन को  बिहार के सहरसा से अमृतसर के लिए चलाया गया था लेकिन आज ये ट्रेन 26 अलग अलग रूटों पर चलती है। इस ट्रेन में हमेशा भीड़ रहती है और इसमें कन्फर्म टिकट (Rail Confirmed Ticket) मिलना बहुत मुश्किल होता है। इस ट्रेन की स्पीड  70 से 75 किमी प्रति घंटा है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now