Indian railways : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया साफ, ट्रेन यात्रियों को इतनी सब्सिडी देती है सरकार

My Job Alarm - (Indian Railways updates) भारतीय रेलवे के बारे में अधिकतर लोगों को पूरी जानकारी नही है। अधिकतर लोग सरकार की ओर से यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी (subsidy to rail passangers) के बारे में जानते ही नही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को सब्सिडी दी जाती है। हाल ही में संसद के निचले सदन लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) ने कहा कि भारत सरकार सभी रेल यात्रियों को टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी देती है।
रेल मंत्री का जवाब
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि सरकार यात्रियों से 100 रुपये की यात्रा सेवा के लिए 54 रुपये ही लेती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय (Railway ministry) यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये खर्च करता है।
ससंद में पूछा गया था ये सवाल
हाल ही में लोकसभा के प्रश्नकाल में खिलाड़ियों की रेल यात्रा पर सब्सिडी (Subsidy on rail travel) को लेकर एक सवाल पूछा गया था। सवाल में ये कहा गया कि खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करनी होती है। इस सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि सरकार जिन रेल यात्रियों के लिए 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है, उनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं।
भारत में इन रेलवे स्टेशनों का हो रहा तेजी से विकास
सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी (how much Subsidy given to railway passengers) में खिलाड़ी भी शामिल हैं। अश्विनी वैष्णव ने सवाल के जवाब में ये भी कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में सड़कों से पूरे देश को जोड़ा गया था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में देश के छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। रेलवो स्टेशनों (railway stations in India) का रंग रूप बदला जा रहा है।