Indian Railways: यात्री करते हैं टिकट कैंसिल, रेलवे कमाता हैं पैसे, एक दिन की कमाई जानकर उड जाएगें होश
IRCTC : भारत में रेलवे का नेटवर्क काफी विस्तरित हो चुका हैं। इसी के चलते यह लोगों का यात्रा का सबसे प्रिय साधन भी बन गया हैं। देश भर में हर रोज लाखों यात्री रेलवे में सफर करते हैं। आपने भी अपने जीवन में रेलवे में सफर जरूर किया होगा। अक्सर देखा जाता हैं कि लोगों को (cancelled ticket) किसी कारणवश बुक की हुई टिकट को कैंसिल करना पड जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज की कैंसिल टिकट से रेलवे को कितनी कमाई होती हैं आइए जानते हैं इसके बारे में पुरी डिटेल...
My job alarm - (Indian Railways Earnings) भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेलवे में लंबा सफर करने के लिए अक्सर लोगों को एडवांस में टिकट की बुकिंग करनी पडती हैं। इसके साथ कईं बार ऐसा भी होता हैं कि किसी कारणवश आपको वो सफर टालना पडता हैं जिसके चलते आपको टिकट कैंसिल करवानी पडती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रोज यात्रियों की टिकट कैंसिल के चलते रेलवे को करोड़ रुपए की कमाई होती हैं। आरटीआई की ने अपनी रिपोर्ट में कैंसिल टिकट (Railways earn from canceled tickets) से होने वाली कमाई के आंकड़े जारी किए हैं जोकि हैरान करने वाले हैं। आइए चेक करते इसके बारे में पुरी डिटेल -
सुत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 3 साल की अवधि के भीतर कैंसल किए गए टिकटों (cancelled ticket) से 1,230 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई साल 2021, 2022 और 2023 के दौरान की गई। भारतीय रेलवे ने जनवरी 2024 में केवल एक महीने में कुल 45.86 लाख कैंसल किए गए टिकटों से 43 करोड़ रुपए कमाए। ये तमाम कमाई उन कैंसल टिकटों से हुई जो पहले वेटिंग लिस्ट में थी। इसका मतलब है कि वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन टिकटों को कैंसल करना भी भारतीय रेलवे के खजाने में एक अहम योगदान देता है। विशेष रूप से, जनवरी 2024 में ही रेलवे ने कैंसिल टिकटों से 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। पिछले तीन सालों (how much indian railways earned from cancelled tickets) के आंकड़ों को देखें तो भारतीय रेलवे ने कैंसिल किए गए टिकटों से कुल 1,230 करोड़ रुपए की कमाई की है।
कैंसल टिकटों से किस साल बढ़ी कितनी कमाई-
- 2021 में भारतीय रेलवे ने कुल 2.53 करोड़ कैंसल वेटिंग लिस्ट टिकटों से 242.68 करोड़ रुपए कमाए।
- 2022 में भारतीय रेलवे ने कुल 4.6 करोड़ कैंसल वेटिंग लिस्ट टिकटों से 439.16 करोड़ रुपए कमाए।
- 2023 में, भारतीय रेलवे ने कुल 5.26 करोड़ कैंसल वेटिंग लिस्ट टिकटों से 505 करोड़ रुपए कमाए।
दिवाली पर रेलवे की कमाई -
दिवाली 2023 के दौरान भारतीय रेलवे (Indian Railways Update) ने एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। 5 से 12 नवंबर के बीच, लगभग 96.18 लाख टिकट कैंसिल किए गए, जिससे रेलवे को 10.37 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है (ticket cancellation charges) कि त्योहार के समय यात्रियों की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है, जिससे टिकट कैंसिल करने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है।
ऐसे कटता हैं कैंसिलेशन चार्ज -
भारतीय रेलवे आरएसी (Reservation Against Cancellation) टिकटों को कैंसिल करने पर एक निश्चित राशि चार्ज करता है। आरएसी का मतलब है कि आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है। भारतीय रेलवे अपने टिकटों की बिक्री फिजिकल काउंटर्स और आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट के माध्यम से करता है। कैंसिलेशन फीस बुकिंग के तरीके के अनुसार अलग-अलग होती है। फिजिकल काउंटर्स से खरीदी गई टिकटों पर प्रति टिकट 60 रुपए का फिक्स्ड चार्ज वसूला जाता है।
अगर आप ऑनलाइन बुक किए गए टिकट को निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो आपको टिकट किराए का 25 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज (charged on canceled tickets) देना होगा। इस तरह, रेलवे कैंसिलेशन से होने वाली अपनी कमाई को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करता है।