My job alarm

Railway Updates - रेलवे ने कोहरे के कारण 30 से अधिक ट्रेनें की रद्द, चेक करें लिस्ट

Railway Updates - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही में रेलवे की ओर से आई नई गाइडलाइन के मुताबिक आपको बता दें कि रेलवे की ओर से 30 ट्रेनें रद्द की गई। ऐसे में कहीं भी आने जाने की प्लानिंग करने से पहले जरूर चेक कर लें रेलवे की लिस्ट-

 | 
Railway Updates - रेलवे ने कोहरे के कारण 30 से अधिक ट्रेनें की रद्द, चेक करें लिस्ट

My job alarm - (Indian Railway canceled 30 Train) घने कोहरे के कारण यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिससे रेलवे ने रोजाना कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। 9 जनवरी को रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया, जो अलग-अलग कारणों से हुआ। साथ ही, कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि यदि वे यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची अवश्य जांच लें। ऐसे हालात में सतर्क रहना जरूरी है ताकि यात्रा में कोई परेशानी न आए।

कैंसिल ट्रेनों की सूची (List of canceled Train)-

ट्रेन संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर

ट्रेन नंबर 74909, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन

ट्रेन नंबर 74910, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट

ट्रेन संख्या 74907, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन

ट्रेन संख्या 74906, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट

ट्रेन संख्या 20986, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-कोटा

ट्रेन संख्या 14612, माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी

ट्रेन संख्या 12550, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग

ट्रेन संख्या 22439, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा

ट्रेन संख्या 22440, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 22430, पठानकोट-दिल्ली

ट्रेन संख्या 14682, जालंधर सिटी-दिल्ली

ट्रेन संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी

ट्रेन संख्या 04424, जिंद-दिल्ली जं.

ट्रेन संख्या 04408, शकूरबस्ती-पलवल

ट्रेन संख्या 04410, शकूरबस्ती-पलवल

ट्रेन नंबर 04416, शकूरबस्ती-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 04456, जिंद-दिल्ली जं.

ट्रेन संख्या 04988, जिंद-दिल्ली जं.

ट्रेन संख्या 04453, नई दिल्ली-जींद

ट्रेन संख्या 04987, दिल्ली-जींद

ट्रेन संख्या 04421, पलवल-शकूरबस्ती

ट्रेन संख्या 04431, दिल्ली-जाखल

ट्रेन संख्या 14324, रोहतक-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 14323, नई दिल्ली-रोहतक

ट्रेन संख्या 20410, बठिंडा-दिल्ली कैंट

ट्रेन संख्या 20409, बठिंडा-दिल्ली कैंट

ट्रेन संख्या 22480, लोहियां खास-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 22479, नई दिल्ली-लोहियां खास

ट्रेन संख्या 14036, पठानकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला

ट्रेन संख्या 12842 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस, जो 9 जनवरी को सुबह 7 बजे रवाना होने वाली थी, अब 7 घंटे 30 मिनट की देरी से 2:30 बजे चलेगी। इसके अतिरिक्त, महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए, 9 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी और महाकुंभ के दौरान बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे समय-समय पर ट्रेन की स्थिति की जांच करते रहें।

ट्रेन संख्या 19091, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, जो अब औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते से चलेगी

ट्रेन संख्या 19092, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, जो अब वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते से चलेगी

ट्रेन संख्या 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, जो अब वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते से चलेगी

ट्रेन संख्या 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, जो अब औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते से चलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now