My job alarm

Indian Railway: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने लागु किए ये 5 नए नियम, अब आसान होगी यात्रा

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम बनाने के लिए उद्देश्य से कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। अगर आप भी रेलवे में यात्रा करते हैं तो आपको ये जान लेना जरूरी हैं कि रेलवे ने (Indian Railway New Rules) हाल में नए नियम बनाए हैं जोकि यात्रियो की सुविधाओं के लिए लागू किए गए हैं आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 | 
Indian Railway: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने लागु किए ये 5 नए नियम, अब आसान होगी यात्रा

My job alarm - (Indian Railway Update) भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं। इसी के चलते रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर नियमों में बदलाव करता रहता हैं। इससे पहले भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के (indian railway ticket) नियमों में बदलाव किया था। पहले रेलवे की टिकट बुकिंग 120 दिन पहले करवानी पड़ती थी. वहीं नए नियम के तहत ये समय सीमा 60 दिन कर दी गई है। इसी कडी में अब रेलवे द्वारा 5 नए नियम लागु किए गए हैं (Railway One Stop Service) जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं हैं आइए जानते हैं इन नियमों की पुरी डिटेल-


1- किन नियमों को लागू किया गया?
भारतीय रेलवे द्वारा बदले गए नियमों में से पहला नियम वंदे भारत एक्सप्रेस से जुडा हैं। यानी इस साल के अंत तक वंदे भारत के लिए नया रूट तय किया जा सकता है। इस ट्रेन में हर तरह की आधुनिक (travel without ticket) सुविधाएं यात्रियों की दी जाएंगी। भारतीय रेलवे वंदे भारत मेट्रो चलाने की भी योजना बना रहा है। वंदे भारत मेट्रो, 100 से 250 किलोमीटर (Centre for Railway Information System) की दूरी तय करेगी। इन रेलगाड़ियों का ट्रायल जुलाई से शुरू होगा।

 

2- ई-कैटरिंग सेवा में बदलाव -
रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा में भी कई बदलाव किए हैं। रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा का विस्तार करते हुए यात्रियों को अपनी पसंद का खाना खाने की सुविधा दी जा रही है। 500 से ज्यादा स्टेशन पर खाना ऑर्डर कर (indian railway new facilities) सकते हैं। इसमें वेज और नॉनवेज दोनों का ऑप्शन यात्रियों के लिए उपलब्ध है। यात्रियों को इस नए नियम से अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। 

 

3- QR कोड वाले टिकट -
रेलवे ने QR कोड टिकट का नियम लागू किया, इसके लिए आपके मोबाइल में यूपीआई ऐप का होना जरूरी है। रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड के बैनर लगाए गए हैं। मोबाइल के स्कैनर से जैसे ही आप क्यूआर कोड स्कैन करेंगे आप सीधे टिकट बुकिंग सेक्शन पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद (indian railway qr code Ticket) आप भुगतान करते ही जनरल टिकट ले सकते हैं। जिससे टिकट चेकिंग में आसानी होती है। एक स्कैन में यात्री की पूरी जानकारी TTE के सामने खुलकर आ जाती है। इससे TTE का काम भी आसान होगा।

 

4- यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए ऐप -
रेल यात्रा के दौरान IRCTC के ऐप पर यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती है। अभी तक IRCTC ऐप ही आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए मुख्य विकल्प था, जिसे करीब 10 करोड़ से ज्यादा बार (Indian Railway IRCTC app) डाउनलोड किया जा चुका है। रेलवे का यह नया सुपर ऐप दिसंबर 2024 के अंत तक या जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को रेलवे से जुड़ी इसमें ट्रेन को ट्रेक करना, ऑटो इनाउंसमेंट (Indian Railways New App) जैसी सुविधाएं IRCTC के ऐप पर एक ही जगह मिलेगी।

 

5- कोच की संख्या में बढ़ोतरी -
रेलवे ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों के जनरल कोच में नए कोच जोड़ने का ऐलान किया है। रेलवे लगातार इसके (Railway Super App) लिए काम कर रहा है। इसके अलावा रेलवे ने स्मार्ट कोच बनाए हैं, जो आरामदायक होने के साथ-साथ वाई-फाई, सुरक्षा, GPS जैसी सुविधाओं से लैस हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now