My job alarm

Income Tax की रेड में मिले सोने के बिस्कुट, करोड़ों का कैश, अरबों की संपत्ति, 55 ठिकानों पर छापेमारी

income tax raid : इनकम टैक्स रेड आयकर की धारा 132 के तहत आती है। इसके तहत अधिकारी किसी व्यक्ति के बिजनेस या घर कहीं पर भी छापा मार सकता है। रेड किसी भी वक्त हो सकती है और कितनी भी देर तक चल सकती है। इतना ही नहीं, अगर कुछ गड़बड़ पाई जाती है तो जब्ती भी की जा सकती है। हाल ही में आयकर विभाग ने एक कंपनी और उससे जुड़े 55 ठिकानों पर रेड की गई है। जहां  सोने के बिस्कुट, अरबों की संपत्ति और करोड़ों का कैश जब्त किया गया है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Income Tax की रेड में मिले सोने के बिस्कुट, करोड़ों का कैश, अरबों की संपत्ति, 55 ठिकानों पर छापेमारी

My job alarm - रिमझिम इस्पात कंपनी (Rimjhim Steel Company) पर आयकर विभाग की रेड नो दिन तक चली। इस कंपनी पर रेड में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। रेड में कंपनी के पास बेनामी संपत्ति (benami property), फर्जी व्यवसाय और अन्य डमी कंपनियां मिली है। इसमें बेनामी संपत्ति तकरीबन 500 करोड़ रुपये की सामने आई है। वहीं करीब 350 करोड़ रुपये के नकली कारोबार का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं लगभग 100 डमी कंपनियों का भी टीम को पता चला है। टीम ने बोगस स्लीप सहित कई जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।  

टीम ने किया नकली व्यवसाय व टैक्स चोरी का खुलासा


कंपनी पर नो दिन तक आयकर विभाग (Income Tax Department) की जांच चली। इसमें टीम को टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। 350 करोड़ रुपये के टैक्स की चपत लगाई गई है। वहीं 500 करोड़ के लगभग का फर्जी कारोबार भी मिला है।  

इन ठिकानों पर दी टीम ने दबिश


कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी। इसमें कंपनी के मेनेजिंग डायरेक्टर योगेश अग्रवाल के तिलक नगर स्थित आवास पर वहीं कॉरपोरेट के ऑफिस स्थित आजाद नगर में में टीम ने जांच की। इसके अलावा कंपनी के राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर भी टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब पांच करोड़ नकदी, सोने के जेवर और बिस्कुट बरामद किए हैं।  

अभी और भी मिल सकते हैं अहम सबूत


टीम ने उन डिवाइस को कब्जे में ले लिया है, जिनके पासवर्ड नहीं बताए गए हैं। इनकी भी जांच की जाएगी। अनुमान है कि इसमें काफी अहम सबूत मिल सकते हैं। वहीं जांच करने गई टीम को तंग भी किया गया। जहां जांच चल रही थी वहां वाईफाई का कनेक्शन कट किया गया। कई डिवाइस के सिक्योरिटी पासवर्ड बताने से इंकार कर दिया गया।  


कानपुर में होगी जांच


इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department Raid) ने इस्पात कंपनी और उसके सहयोगियों के 55 ठिकानों पर जांच की। इसमें फर्जीवाड़े के कई पूख्ता सुबूत मिले। कंपनी ने कई सबूत अपने पास जब्त कर लिए हैं। इनकी कानपुर में एक कार्यालय में जांच की जाएगी।  


 
कार्रवाई पर जताई आपत्ति 


कंपनी पर कार्रवाई हुई तो कंपनी से जुड़े सीए को भी इसमें शामिल किया गया और उनके आवास पर भी पांच दिन तक कंपनी ने जांच की। इसपर सीए कैलाश मिश्रा ने आपत्ति जताई और कहा की इससे उनके परिवार को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वह इस बारे में प्रधान मुख्य आईटी आयुक्त से मिले और बोला कि दो कमरे का फ्लैट है, जहां पर पांच दिन तक जांच करने का कोई कारण नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now