Income Tax Raid : अब तक का इनकम टैक्स का सबसे बड़ा छापा, 36 मशीनों से सैंकड़ों लोगों ने गिने नोट, ट्रकों में भरकर गया कैश

My Job Alarm: देश के इतिहास में एक इनकम टैक्स रेड सभी को याद रहेगी। इस में आए फुटेज से ये किसी फील्म का दृश्य लग रहा था। जिस प्रकार से नकदी मिली तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई इतना कैश भी रख सकता है। यह आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रेड में से एक है। इसमें अधिकारियों ने पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई, लेकिन मशीन से पैसे गिनते हुए भी पसीन छुट गए। रेड कुल दस दिन तक चली। पैसा इतना निकला की अंदाजा लगाना भी आसान नहीं। खबर में जानिए इस इनकम टैक्स की कार्रवाई की पूरी कहानी।
ओडिशा में किया था भंड़ाफोड़
देश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वालों में शराब का कारोबार भी आता है। लेकिन एक कंपनी ने सरकारी खजाने को चपत लगाने की सोची तो इनकम टैक्स की टीम ने भंड़ाफोड़ कर दिया। उड़ीसा (Income Tax Raid in Odisha) की शराब कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई की गई थी। इसके कई ठिकानों पर विभाग की टीमों ने रेड की और पूरे धंधे का अवैध का खुलासा किया। यह रेड दस दिन तक चली और 352 करोड़ रुपये कब्जे में लिए गए। यहां जमीन में गड़ा धन या संपत्ति की तलाश करने के लिए स्कैंनिग व्हील मशीन का इस्तेमाल भी किया गया था।
इतना रुपया की 36 मशीनें नोट गिनने के लिए मंगवाई
आयकर विभाग (IT Raid in Odisha) की इस दबिश में इतने नोट मिले की 36 मशीनें तो केवल नोट गिनने के लिए मंगवाई गई। इतना ही नहीं नोट गिनने के लिए आयकर विभाग के कर्मचारी भी कम पड़ गए। अलग-अगल बैंकों से कर्मचारियों को भी बुलाया गया। ये रेड किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। दर्जनों अधिकारी, चारों तरफ नोट और मशीनें, लेकिन ये सब रियल सीन था और इस रेड में कुल 352 करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग ने बरामद किए। इतने नोट थे कि उनको ले जाने के लिए भी ट्रक मंगवाना पड़ा।
रेड करने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित
इतनी बड़ी रेड करने के बाद केंद्र सरकार ने विभाग के अधिकारियों को सम्मानित भी किया। उड़ीसा में यह रेड आईटी डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स जांच ऑफिसर के एसके झा और गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में की गई थी। अधिकारियों को उनकी इमानदारी से देश के राजस्व में पैसा बढ़ाने के लिए सम्मान दिया गया।