Indian Railway - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कई ट्रेनों के परिचालन में बड़ा फेर-बदल, यात्रा से पहले पढ़ लें अपडेट
Indian Railway - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही में रेलवे की ओर से आई एक नई गाइडलाइन के मुताबिक आपको बता दें कि रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के परिचालन में बड़ा फैरबदल किया गया है। ऐसे में यात्रियों से आग्रह है कि कहीं भी आने-जाने की प्लानिंग करने से पहले जरूर चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट-

My job alarm - (Indian Railway) रेलवे द्वारा विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव आंशिक समापन, मार्ग परिवर्तनों और समय-सारणी में फेरबदल के रूप में हैं। रेलवे ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें ट्रेनों की नई जानकारी साझा की गई है। इस सूची में टाटानगर होकर चलने या गुजरने वाली कई गाड़ियां शामिल हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा संबंधी जानकारी को अद्यतन करें और बदलावों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
इन ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ-
- गाड़ी संख्या 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल की यात्रा 6 और 9 जनवरी 2025 को पुरुलिया स्टेशन पर ही समाप्त होगी और यहीं से प्रारंभ होगी।
- गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस की यात्रा 5, 6, 8 और 9 जनवरी 2025 को आद्रा स्टेशन पर समाप्त होगी और वहीं से प्रारंभ होगी।
- गाड़ी संख्या 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस की यात्रा 5 जनवरी 2025 को खड़गपुर स्टेशन पर समाप्त होगी और यहीं से प्रारंभ होगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन-
- गाड़ी संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 9 जनवरी 2025 को कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर मार्ग से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 8 जनवरी 2025 को राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला मार्ग से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 11 जनवरी 2025 को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 7 जनवरी 2025 को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी।
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण-
- गाड़ी संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 5 जनवरी 2025 को हावड़ा से दोपहर 2:35 बजे की बजाय 3:35 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 12 जनवरी 2025 तक रांची से सुबह 5:10 बजे की बजाय 5:40 बजे प्रस्थान करेगी।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह-
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय हाल के परिवर्तनों का ध्यान रखें। यात्रा से पहले, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य जांचें। यदि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े, तो यात्री रेलवे के संपर्क नंबर 139 पर मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए यह सुझाव महत्वपूर्ण हैं।