My job alarm

RBI ने किया क्लियर- नोट पर कुछ लिखा है तो चलेगा या नहीं, हर किसी को पता होनी चाहिए ये बात

Indian currency: भारत में करेंसी नोटों का पूरा रिजर्वेशन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अंडर होता है। RBI, भारत का केंद्रीय बैंक और नियामक निकाय है। भारतीय रुपये के नियंत्रण, जारी करने और (note or rupee) आपूर्ति को बनाए रखने के लिए भी आरबीआई ही ज़िम्मेदार है। हाल ही में काफी चर्चित विषय कि "नोटों पर कुछ भी लिखा होने उनकी वैल्यु खत्म हो जाएगी" के बारे में आरबीआई ने कुछ नियम जारी किए हैं आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से...
 | 
RBI ने किया क्लियर- नोट पर कुछ लिखा है तो चलेगा या नहीं

My job alarm - (RBI Note Policy) अक्सर देखा जाता हैं कि यदि आप कहीं से कोई नोट बकाया लेते हैं तो उस नोट पर पैन के साथ कुछ लिखा हुआ मिलता हैं। इसके  बाद जब आप वो नोट किसी दुकान पर चलाने जाते हैं तो दुकानदार आपसे लेने से मना कर देते हैं। उनका मानना है कि नोट पर कुछ भी लिख देने से नोट अमान्य या बेकार हो जाता है। लेकिन, क्या सच में ऐसा होता है? अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नही हैं कि अगर आप नोट पर कुछ लिख दें, या कट-फट जाए तो ऐसे में आरबीआई (Reserve Bank of India) का नियम क्या कहता है? 

 


बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर एक मेसेज चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिख देने से उसकी (RBI Clean Note Policy) वैल्यू खत्म हो जाती है।

 


RBI का नियम


इस विषय पर आरबीआई ने कुछ नियम बनाए हैं आरबीआई इस विषय में कहता हैं कि लोगों से नोटों पर कुछ न लिखने की अपील की जाती हैं। इससे नोट की वैधता तो खत्म नहीं होगी, इसके साथ-साथ (What is RBI Clean Note Policy) उसकी लाइफ कम हो जाएगी। बैंक ने बताया कि करेंसी पर पेन चलाना उसके जीवन को कम करता है। क्लीन नोट पॉलिसी’ के जरिए लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वो नोट पर कुछ भी लिखने से बचें। इससे आप अपने देश कि ही करेंसी की ही लाइफ कम कर रहे हैं।

 

वहीं, अगर आपके पास कटा-फटा नोट है तो आपको परेशान होने कि बिलकुल जरुरत नहीं है। इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक या ब्रांच में जाकर अपनी पुरानी कटी-फटी नोट को (Indian Currency) बदलवा सकते हैं। वहीं, अगर कोई बैंक का कर्मचारी आपकी नोट को बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस विषय में बैंक ग्राहक की पुर्ण रूप से मदद करने के लिए अग्रणी हैं।

 

नोट पर कुछ भी लिखने से बचें


भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको ध्यान रखना होगा कि आप नोट पर कुछ भी लिखने से बचें। अगर आप (Old mutilated notes can be replaced) ऐसा करते हैं तो आपकी करेंसी जल्दी खराब हो जाएगी जिससे नोटों की लाइफ कम हो जाती हैं देश की वित्तीय स्थिति पर असर पडता हैं। फिर RBI को उसे बदलना पड़ता है। जोकि बेहद खर्चीला साबित हो सकता हैं। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now