My job alarm

Gurugram property rate : गुरुग्राम में महंगे हुए प्लॉट, फ्लैट और मकान, जानिये कितने बढ़े प्रोपर्टी के रेट

NCR Property rates Hike : दिल्ली एनसीआर के सबसे लग्जरी इलाकों की अगर बात करें तो गुरूग्राम शहर का नाम सबसे पहले आता है। यहां रोजगार के इतने अवसर है कि अधिकतर लोग छोटे शहरों से निकलकर रोजगार की तलाश में यही आकर रहने लगते है। जैसे-जैसे जनसंख्या के हिसाब से यहां प्रोपर्टी की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही यहां के प्रोपर्टी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में यहां के प्रोपर्टी रेट में उछाल देखा जा रहा है। गुरुग्राम में प्लॉट, फ्लैट और मकान सब महंगे हो गए है। अगर आप भी यहां प्रापेर्टी खरीदने (Property Price hike) के बारे में सोच रहे है तो आइए उससे पहले चेक कर लें कितने बढ़ गए है प्रोपर्टी के रेट...
 | 
Gurugram property rate : गुरुग्राम में महंगे हुए प्लॉट, फ्लैट और मकान, जानिये कितने बढ़े प्रोपर्टी के रेट

My Job Alarm - (Property rates in Gurugram)  हरियाणा के टॉप शहरों की बात करें और गुरूग्राम का नाम न आए ऐसा तो हो ही नही सकता है। सबसे लग्जरी शहरों में गुरूग्राम का पूरा बोलबाला है। इस शहर की बढ़ती डिमांड के चलते यहां के रेट भी बढ़ रहे (Gurgram property rate hike)  है। हाल ही में यहां के सर्किल रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसका सीधा मतलब ये है कि गुरूग्राम में प्रोपर्टी के रेट में उछाल आया है। अब यहां प्रॉपर्टी की कीमतें (property ki kimat) आसमान छू रही है। अब गुरुग्राम में प्रॉपर्टी लेना और भी बहुत मंहगा हो गया है। 

 


इतने बढ़ गए जमीन के कलेक्टर रेट 


अगर आप भी यहां प्रोपर्टी लेने के बारे में सोच रहे है तो बता दें कि अब गुरुग्राम में जमीन के कलेक्टर रेट (collector rate of land in Gurugram) में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा हो गई है। यह बढ़ोतरी एक दिसंबर से प्रभावी हो गई है। बता दें कि ये बदलाव 31 मार्च तक लागू रहेगा। तो जाहिर सी बात है कि अब यहां प्रॉपर्टी खरीदना (property purchase) महंगा हो जाएगा। शहर के डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उपमंडल अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कलेक्टर रेट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने बताया कि कलेक्टर रेट में यह बढ़ोतरी (Collector rate increase in NCR) आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक भूमि की मूल्यांकन दरों में की गई है।


कुछ क्षेत्रों में जहां बाजार की वैल्यू अधिक थी, कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। डीसी ने स्पष्ट किया कि इनका निर्धारण सटीक मार्केट रिसर्च और इलाकों की संपत्ति की कीमतों के आधार पर किया गया है। बढ़ी दरों को अंतिम मंजूरी राज्य सरकार और राजस्व विभाग (revenue Department) से मिली है।

 


gurgaon.gov.in पर अपलोड हो चूके है नए प्रॉपर्टी रेट


अगर आप अब वहां के प्रोपर्टी रेट्स (property rates) के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि नए कलेक्टर रेट जिले की आधिकारिक वेबसाइट gurgaon.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश (instructions to revenue officers in Gurugram) दिए गए हैं कि निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन न हो और पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, गुड़गांव के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार और सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।


राज्यभर में पहले ही कर दी गई थी ये जरूरी घोषणा


हरियाणा की सरकार के द्वारा प्रदेश स्तर पर कलेक्टर रेट बढ़ाने की घोषणा कुछ दिन पहले ही की गई थी, जिससे राज्यभर में विभिन्न जिलों में संपत्ति की खरीद-फरोख्त में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही थी। बता दें कि इस मुद्दे पर सरकार ने सभी जिलों के लिए लेटर जारी किया था कि कलेक्टर रेट में यह वृद्धि राज्य के संपत्ति बाजार की मौजूदा स्थिति और क्षेत्रीय मूल्यांकन दरों के आधार पर की (gurgaon property rates sector wise) जाएगी। 


सरकार की इस घोषणा के बाद निवासियों, प्रॉपर्टी डीलर्स (property dealers) और निवेशकों के बीच इसके लागू होने को लेकर लगातार चर्चा थी। लोगों को इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि संपत्ति खरीदने और बेचने वाले लोग नए कलेक्टर रेट (new collector rate) के हिसाब से अपने लेनदेन की योजना बना रहे थे। अब एक दिसंबर से यह नए रेट लागू हो चूके है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now