My job alarm

Delhi-NCR में आज से GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेंगी पाबंदी

Delhi-NCR - दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार जा चुका है, इससे जनता की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए GRAP-3 लागू किया है, जिसके तहत लोगों को बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही इन चीजों पर पाबंदी लगाई गई है-

 | 
Delhi-NCR में आज से GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेंगी पाबंदी

My job alarm - (GRAP 3 Restrictions) दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार जा चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इससे जनता की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए GRAP-3 लागू किया है, जिसके तहत लोगों को बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर जाने की सलाह है। शुक्रवार से नए दिशा-निर्देश (New guidelines) जारी किए गए हैं, जिनमें कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है आज से किन नई चीजों पर दिल्‍ली-एनसीआर में बैन लगाया गया है-

- सबसे पहले आपको बता दें कि, GRAP-3 के दिशानिर्देशों के तहत आज से निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. साथ ही तोड़फोड़ की गतिविधियों पर भी बैन लगाया गया है.

- दिल्‍ली एनसीआर में GRAP-3 के तहत अब गैर-जरूरी खनन कार्यों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

- GRAP-3 के तहत अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि बीएस-VI डीजल मानकों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल बसों को चलाने की अनुमति रहेगी.

- इसके अलावा दिल्‍ली एनसीआर में केवल इलेक्ट्रिक बसों और सीएनजी बसों को चलने की ही इजाजत दी जाएगी.

GRAP-3 के अंतर्गत, सभी प्राथमिक विद्यालय दिल्ली में वर्चुअल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म (Virtual Learning Platform in Delhi) पर स्थानांतरित कर दिए गए हैं. यह कदम शिक्षा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आज से लागू किया गया है.

बच्‍चों और बुजुर्गों को ज्‍यादा खतरा-
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार को 428 के पार पहुंच गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. यह स्तर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है. इस स्थिति को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सड़कों की मशीन से सफाई बढ़ाने का आदेश दिया है.

 इसके अलावा, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सड़कों पर पानी के छिड़काव (Water sprinkling on roads in hotspot areas) को भी बढ़ाया जाएगा। खासकर पीक ट्रैफिक के दौरान पानी का छिड़काव करने पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और लोगों की सेहत को सुरक्षित किया जा सके.

दिल्‍ली मेट्रो को दी गई एक्‍स्‍ट्रा जिम्‍मेदारी-
दिल्‍ली मेट्रो GRAP-3 के लागू होने के बाद आज एक्‍स्‍ट्रा 20 ट्रिप लगाएगी. GRAP-2 के तहत मेट्रो पहले ही एक्‍स्‍ट्रा 40 ट्रिप लगा रही है. इसमें 20 और ट्रिप जोड़े जाएंगे. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अब कुल 60 एक्‍स्‍ट्रा ट्रिप लगाएगी. दिल्‍ली सरकार राजधानी के लोगों को कारपूल करने और जितना संभव हो सके सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दे रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now