My job alarm

Governor salary : नए RBI गवर्नर की इतनी होगी सैलरी, करोड़ों की कोठी सहित मिलेंगी ये खास सुविधाएं

RBI New Governor Sanjay Malhotra :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर का कार्यभार 3 साल के लिए होता है। आरबीआई के वर्तमान गवर्नर का कार्यभार आज 10 दिंसबर को समाप्त हो रहा है। अब इनके बाद नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा पदभार संभालने जा रहे हैं। नए आरबीआई गवर्नर का कार्यभार कल यानी 11 दिसंबर से  शुरू होगा। इनको सरकार की ओर से लाखों में सैलरी और कई सरकारी सुविधाएं दी जाएंगी। आइये जानते हैं भारत के गवर्नर को क्या-क्या फेसिलिटी मिलती हैं-
 | 
Governor salary : नए RBI गवर्नर की इतनी होगी सैलरी, करोड़ों की कोठी सहित मिलेंगी ये खास सुविधाएं

My job alarm - (New RBI Governer) आरबीआई के वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास के बाद नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा (RBI New Governer of Sanjay Malhotra) की नियुक्ति को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा, जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से होगी। संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर नियुक्त किए गए हैं। ज्यादातर लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि आखिर रिजर्व बैंक के गवर्नर को कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं। इससे पहले वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास की मासिक सैलरी 2 लाख रुपये से अधिक मिलती थी। आइए जानते हैं इन नए गवर्नर को मिलने वाली सुविधाओं और सैलरी के बारे में।

 

 

नए गवर्नर को मिलेंगी ये सुविधाएं

 


ताजा अपडेट्स के अनुसार आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra Appointed RBI Governor) को 2.5 लाख रुपये सैलरी के तौर पर दी जाएगी। यह वेतन गवर्नर को मिलने वाले कुल पैकेज का केवल मात्र एक हिस्सा है। इस सैलरी के साथ ही गवर्नर को और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। जैसे- सरकार की ओर से मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन समेत कई अन्य सुविधांए मिलती हैं। इन नए गवर्नर की सैलरी वेतन सरकारी सचिव के वेतन के बराबर है।

 

मुंबई में मिलगा आलीशान घर


भारतीय रिजर्व बैंक में सबसे बड़ा पद गवर्नर का होता है और आरबीआई गवर्नर (RBI Governer ko kya suvidhaye milti hai) का सबसे बड़ा लाभ घर का है। आरबीआई गवर्नर को मुंबई के मालाबार हिल में बहुत बड़ा घर मिलता है। इससे पहले रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि उन्होंने केलकुलेशन किया था कि मालाबार हिल के इस घर को बेच दिया जाए तो हमें 450 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।


संजय मल्होत्रा का स्टडी बेस


अगर इन नए गवर्नर की एजुकेशन की बात करें तो संजय मल्होत्रा ने आईआईटी (Sanjay Malhotra profile) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त के बाद इन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन (Sanjay Malhotra ki qualification) किया। ये सब करने के बाद संजय मल्होत्रा बीते 30 सालों में पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं। अगर आप इन नए गवर्नर के बारे में ओर जानना चाहते हैं तो बता दें कि संजय मल्‍होत्रा(Reserve Bank Governor )जीएसटी काउंसिल के पदेन सचिव हैं। टैक्स कलेक्शन में हालिया उछाल को हासिल करने में संजय मल्होत्रा का अहम रोल रहा है।


कैसे बनते हैं आरबीआई गवर्नर -


आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है  और गवर्नर कैसे बना जाता है,  तो बता दें कि  रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा (How to become RBI Governor) की जाती है। प्रधानमंत्री इस पर फैसला लेते हैं ।आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) करती है


क्या होती है आरबीआई गवर्नर बनने की योग्यता-


-आरबीआई गवर्नर के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
-उम्र सीमा के तौर पर गवर्नर की उम्र 40 से 60 साल के बीच(What are the qualifications to become RBI Governor) होनी चाहिए।
- गवर्नर बनने के लिए बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सेक्टर में कम से कम 20 साल काम का एक्सपीरियंस भी होना बेहद जरूरी है।
– इतना ही नहीं आरबीआई के गवर्नर के लिए प्रतिष्ठित बैंकिंग, फाइनेंशियल या एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में सीनियर पोजिशन पर काम किया होना चाहिए।
- इन सब से हटके जो भी व्यक्ति गवर्नर के पद पर नियुक्त होना है उसका किसी पॉलिटिकल पार्टी से संबद्ध नहीं होना चाहिए।

आरबीआई गवर्नर बनने के लिए काम का एक्सपीरियंस-

-आरबीआई का गवर्नर बनने के लिए योग्यता के साथ-साथ एक्सपीरियंस भी बेहद जरूरी है जैसे-वर्ल्ड बैंक या आईएमएफ में काम का अनुभव।

-वित्त मंत्रालय में काम किया होना चाहिए।


-आरबीआई के गवर्नर का बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम का बेहतर एक्सपीरियंस भी बेहद जरूरी है।

-इसके साथ ही गवर्नर बनने के लिए किसी बैंक के चेयरमैन या जनरल मैनेजर पद पर काम किया होना चाहिए।
- इन सब के अलावा किसी फाइनेंशियल या बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन में अपने कार्यभार का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now