My job alarm

Toll Tax : वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, 172 टोल प्लाजा पर शुरू हुई टोल टैक्स भुगतान की नई सुविधा

New Toll Tax Systum : वाहनचालकों के लिए हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अगर आप भी नेशनल हाईवे के जरिए निरंतर यात्रा करते रहते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। ताजा अपडेट के अनुसार राज्य के 172 टोल प्लाजा पर सरकार के द्वारा नई सुविधा का आहवान किया गया है जिससे चलते टोल भुगतान (toll tax payment process) की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। ये वाहन चालकों को को सरकार की ओर से बड़ी सौगात है। अब से इन टोल प्लाजा पर वाहन चालकों का बिलकुल भी समय नष्ट नही होने वाला है। 
 | 
Toll Tax : वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, 172 टोल प्लाजा पर शुरू हुई टोल टैक्स भुगतान की नई सुविधा

My job alarm - (Rajasthan News) : दरअसल, हाल ही में राजस्थान के चालको के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 172 टोल प्लाजा (toll plazaFastag facility at toll plaza) पर फास्टैग सुविधा शुरू हो गई है। आने वाले सप्ताह में 8 और टोल प्लाजा पर फास्टैग सुविधा सक्रिय हो जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में टोल नाकों पर फास्टैग लगाने का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में राज्य के 131 टोल बूथों पर फास्टैग लगाने का काम पूरा कर लिया गया।

इस फास्टैग की सुविधा से गाड़ी को टोल बूथ पर ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। और साथ ही सुविधा शुरू होने से वाहन चालकों का समय बचेगा और यातायात का प्रवाह भी आसान हो जाएगा। फास्टैग सुविधा उपलब्ध होने से वाहन चालकों को निर्धारित टोल दरें ही चुकानी होंगी। अवैध टोल वसूली रुकेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। टोल बूथ से वाहनों का गुजरना तेज हो जाएगा। साथ ही ईंधन की भी बचत होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। नई सुविधा से राज्य की सड़कों पर टोल वसूली का सिस्टम (toll collection system) पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो जाएगा।

टोल वसूली पर लगेगी लगाम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपको बता दें कि राजस्थान के स्टेट हाईवे पर टोल बूथों पर हो रही कैश वसूली बंद हो जाएगी। और राजस्थान में NHAI ( एनएचएआई) के अलावा 186 अन्य टोल प्लाजा संचालित हैं। इनमें से आरएसआरडीसी द्वारा संचालित 39 सड़कों पर 107 टोल प्लाजा हैं। जिनमें से 103 टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा शुरू हो चुकी है.

और इसके बाद शेष 4 पर भी अगले सप्ताह में फास्टैग सुविधा शुरू कर दी जाएगी। वहीं, राजस्थान राज्य सड़क प्राधिकरण द्वारा संचालित 22 सड़कों पर 40 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 36 टोल प्लाजा पर सुविधा उपलब्ध है और शेष 4 पर अगले एक सप्ताह में फास्टैग सुविधा शुरू कर दी जाएगी। और वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित स्टेट बीओटी के तहत 2 टोल पर फास्टैग की सुविधा शुरू की जा चुकी है. इसके अलावा रिडकोर द्वारा संचालित 13 सड़कों पर 31 टोल प्लाजा हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now