Expensive schools : ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस भरने में अमीरों के भी छूट जाते हैं पसीने
expensive schools of India : आज के समय में एजुकेशन बहुत जरूरी हो गई है। कई पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को अच्छे हाई स्कूल्स में पढ़ाना चाहते हैं। वैसे तो भारत में पढ़ाई के मामलें में कई स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन कई स्कूल इतने महंगे होते हैं कि उनके स्कूल की फीस (top schools of India) इतनी होती है कि आपके साल भर की सैलरी निकल सकती है। आइए जानते हैं इन स्कूल्स के बारे में खबर के माध्यम से।

My job alarm - (Indias Most Expensive School): बढ़ते वक्त के साथ बच्चों की पढ़ाई भी महंगी होती जा रही है। वैसे तो भारत के कई ऐसे स्कूल हैं जो पढ़ाई के मामले पर टॉप पर हैं। लेकिन कुछ स्कूल्स इतने महंगे होते हैं जिनमें एडमिशन कराने में अमीरों का भी पसीना छूटता है। इस हाई रेटिड स्कूल्स की फीस लाखों (Most expensive schools of India) में शुरू होती है। ये स्कूल देशभर में फेमस हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से देश के ऐसे महंगे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन स्कूलों के बारे में।
बिशप कॉटन स्कूल की फीस-
इस लिस्ट में दूसरा नंबर पर शिमला के बिशप कॉटन स्कूल का नाम आता है, ये स्कूल एक खूबसूरत हिल स्टेशन पर मौजुद है। यह एक बोर्डिंग स्कूल की तरह काम करता है, इस सकूल (10 most expensive schools) की सलाना फीस 4.1 से 4.8 लाख रुपये के बीच है।
वेलहम गर्ल्स स्कूल-
वेलहम गर्ल्स स्कूल भी महंगे स्कूलों में से एक है। ये स्कूल देहरादून में स्थित है और केवल लड़कियों के लिए है। बता दें कि इसमें पढ़ने वाला छात्राएं एकेडमिकली और सोशली उनको बेहतर ढंग से तैयार कर सकती है। फीस की बात करें तो इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 8.5 लाख (Bharat ke sabse mhnge School) रुपये है।
कितनी है स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल की फीस-
ये इंटरनेशनल स्कूल बैंगलोर में स्थित है। अगर आप अपने बच्चों को इस स्कूल में पढाने चाहते हैं तो आपको इसमें पढ़ाने के लिए लगभग 9 लाख (Stonehill International School Fees) रुपये खर्च करने होंगे। ये स्कूल बच्चों को सोशल और एकेडमिकली बेहतर बनाता है।
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल के चार्जेज-
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल भी नामचीन स्कूलों (Ecole Mondiale World School) में से एक है, ये स्कूल ग्लोबली काम करता है। इसमें इंटरनेशनल करिकुलम को शामिल किया गया है। बात करें फीस की तो इस स्कूल की फीस लगभग 10 लाख रुपये हैं।
मेयो कॉलेज की फीस-
अजमेर का हेरिटेज स्कूल, मेयो कॉलेज (mayo college fees) एक पुरानी बोर्डिंग स्कूल शिक्षा का ऑप्शन देता है। इस स्कूल का फीस 15 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक है।
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल की सालाना फीस-
ये स्कूल ऊटी में स्थित है। दरअसल, गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल नीलगिरी पहाड़ियों में बसा स्कूल है। इस स्कूल में आपके ग्रेड स्तर के हिसाब से आपकी फीस (Good Shepherd International School) लगती है। ग्रेड स्तर पर आपकी सालाना फीस 6-15 लाख रुपये है।
सिंधिया स्कूल की फीस-
सिंधिया स्कूल भी जाने माने स्कूलों में से क है। इस स्कूल की शुरुआत सिंधिया राजघराने ने की थी। इस स्कूल में शिक्षा, खेल और कल्चर एक्टिविटी (school fees of most popular School) को शामिल किया गया हैं। इस स्कूल की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
द दून स्कूल में वार्षिक फीस
इस लिस्ट में अगला नाम द दून स्कूल को जो कि देहरादून में बसा हुआ है। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए बच्चों की सालाना फीस 12.5-14 लाख (The Doon School ki fees) रुपये देनी होगी।
वुडस्टॉक स्कूल में लगेगा इतना खर्चा-
इस लिस्ट में आखिरी महंगे स्कूलों में वुडस्टॉक स्कूल (Woodstock School) का नाम आता है। इस स्कूल की सालाना फीस 15-17 लाख रुपये होती है। ये स्कूल मसूरी में स्थित है।