My job alarm

Electricity bill : बिजली बिल हो जाएगा आधा, सरकार ने बताया तरीका

Tips to save electricity : महंगाई के इस दौर में बिजली भी सस्ती नहीं रही। बिजली का बिल बजट को बिगाड़कर रख देता है। खासकर तब जब घर या ऑफिस में AC का इस्तेमाल भी किया जाता है। एसी चलाने पर बिजली की खपत ज्यादा होती है तो बिल भी ज्यादा आता है, लेकिन आप कुछ तरीके अपनाकर बिजली की भारी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में इस खबर में।

 | 
Electricity bill : बिजली बिल हो जाएगा आधा, सरकार ने बताया तरीका 

My job alarm - (How to save electricity) जब भी बिजली का बिल भरते हैं तो यह बात अक्सर मन में आती है कि इस बार इतना बिल कैसे आ गया। यह बिजली की खपत के कारण ही होता है। गर्मियों में एसी के यूज करने के कारण तो इसमें कई गुणा ज्यादा वृद्धि हो जाती है। ऐसे में अगर आप बिजली की बचत (bijli bchane ke tips)  करते हुए बिल को सीमित करना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। सरकार की तरफ से भी बिजली बचाने के कई तरीके बताए गए हैं। यहां पर बताए गए टिप्स AC चलाते हुए भी बिजली बचत करने व पैसे बचाने में कारगर सिद्ध होंगे।

ये टिप्स आएंगे काम


घर की लाइटें बंद करें : जब आप कहीं घर से बाहर जाएं तो घर की सभी लाइटें बंद करना न भूलें। इस भूल से पीछे से बिजली जलती रहती है और मीटर में बिल बढ़ता रहता है।

ऑटोमेटिक डिवाइस यूज करें : आजकल मार्केट में कई ऐसे  डिवाइस मिलते हैं जो बिजली बचाने में मदद करते हैं। लाइट स्विच ऑफ करने वाला डिवाइस आप घर में लगवा सकते हैं। इसमें सेंसर होता है जो ऑटोमेटिक लाइट स्विच ऑफ कर देता है। इसके लगवाने के बाद आपको एक-एक करके लाइट, पंखे  या स्विच आदि बंद करने की जरूरत नहीं होगी।

पंखों की रखें सफाई- पुराने या गंदे पंखे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। पंखों की समय पर सफाई करें व नए पंखे रखें तो बेहतर है, पुराना पंखा बदल लें। इसमें ग्रीस आदि करवा लें। जंग लगे उपकरण (bijli bchane ka treeka) भी बिजली की ज्यादा खपत करते हैं।

AC का न करें अधिक यूज : AC का इस्तेमाल कम से कम करेंगे तो बिजली का बिल नियंत्रित होगा। एसी को हमेशा रूम  बंद करके चलाना चाहिए। आजकल इंवर्टर एसी भी बाजार में मिलता है, यह बिजली की कम खपत (Bijli ki bachat kaise kren) करता है। घर में इनवर्टर एसी लगवाकर बिजली की बचत कर सकते हैं।

Microwave : कई लोग माइक्रोवेव में खाना पकाते हैं, इसमें न तो खाना सही से पकता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। इसलिए खाना पकाने के लिए गैस का इस्तेमाल करने से बिजली बचेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now