My job alarm

Masked Aadhaar आज ही कर लें डाउनलोड, कभी नहीं होगा फ्रॉड

Uses Of Masked Aadhaar : आज के डिजिटल जमाने में कई जरूरी कार्यों की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन ही पूरा करना होता है। इनमें आधार नंबर देने की भी अनिवार्यता रहती है। कई मामलों में लोगों के साथ फ्रॉड होने के मामले भी किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में आप भी साइबर फ्रॉड का शिकार कब हो जाएं, कहा नहीं जा सकता। इसलिए जरूरी है कि खुद को सेफ रखा जाए। आपने मास्क्ड आधार का नाम तो सुना ही होगा। इसे डाउनलोड करके तमाम प्रक्रियाओं में उपयोग करेंगे तो कभी फ्रॉड होने के चांस नहीं रहेंगे।

 | 
Masked Aadhaar आज ही कर लें डाउनलोड, कभी नहीं होगा फ्रॉड

My job alarm (ब्यूरो)। आधार कार्ड भी कई तरह के होते हैं। सामान्य आधार कार्ड की हार्ड कॉपी होने के अलावा इसकी सॉफ्ट कॉपी, ई आधार, एम आधार (mAadhaar)यानी मास्क्ड आधार। इनमें मास्क्ड आधार कार्ड ऐसा आधार कार्ड है जिसका सभी ऑनलाइन प्रक्रियाओं में उपयोग मान्य है और पूरी तरह से सेफ भी है।

जब बात सेफ्टी की आती है और एम आधार का उपयोग पूरी तरह सेफ भी है तो  फिर सामान्य आधार कार्ड के उपयोग की बजाय क्यों न मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card ) को उपयोग किया जाए। आप इसका उपयोग डाउनलोड करके कर सकते हैं। आइये बताते हैं आपको इसे डाउनलोड करने व उपयोग (Masked Aadhaar Card Ko Kaise Upyog kren) करने का पूरा तरीका।

जानिये क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड


आपके आधार कार्ड के नंबर के जरिये ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है। इसे सेफ रखना जरूरी है। इससे बचने के लिए आप मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग (Masked Aadhaar ko kaise use kren) कर सकते हैं। यहां सबसे पहले यह समझना भी जरूरी है कि आखिर मास्क्ड आधार कार्ड क्या (mAadhaar kya h) होता है और इसको कैसे डाउनलोड किया जा सकता है। सामान्य आधार कार्ड में 12 अंकों का एक बहुत ही खास कोड होता है जो आपकी बायोमीट्रिक (mAadhaar ki jankari) पहचान के साथ में जुड़ा होता है। ठीक इसी तरह मास्क्ड आधार कार्ड होता है। वास्तव में यह पहले वाला वही आधार कार्ड होता है, जिसमें बाद में आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाता है ताकि आपके संज्ञान में आए बिना आपकी व्यक्तिगत या कोई अन्य जानकारी कोई भी न पता कर सके या देख सके। 

एप के जरिये उठाएं सुविधा का फायदा


ग्राहकों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से एक एप शुरू की गई है, जिसे  mAadhaar के नाम से जाना जाता है। इस एप की खास बात यह है कि इसे एंड्राइड और IOS दोनों ही प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आप आपे आधार कार्ड को मास्क्ड यानी गोपनीय कर सकते हैं, ताकि आपकी पहचान को आपके अलावा कोई और ना देख सके और फ्रॉड से बचाव (Masked Aadhaar use krne ke labh) हो सके।

मास्क्ड आधार कार्ड ऐसे डाउनलोड करें


अगर आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड (Masked Aadhaar kaise Download kren) करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स अप्लाई करें। इसे सरकार की तरफ से आधार कार्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया हुआ है। mAadhaar को डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप फॉलो करने होंगे।

वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें mAadhaar 

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in को ऑपन करें। इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डालते हुए कैप्चा को भर दें। इसके बाद में आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OPT आ जाएगा। इसे दर्ज कर दें। इसके बाद में आपको Download Aadhaar Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Masked Aadhaar Card वाले ऑप्शन को चुन लें। यहां क्लिक करते ही आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

ये अंक छुपाए जाते हैं मास्क्ड आधार कार्ड में 


मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड (Masked Aadhaar ke Fayde) के पीछे के चार अंक छुपा दिए जाते हैं, जो किसी को भी दिखाई नहीं देते। इन चार अंकों को आपको बस याद रखना है। इससे आप कहीं पर अगर अपना आधार कार्ड दे भी देते हैं तो आपके साथ में फ्रॉड नहीं हो सकता है। इस तरह से mAadhaar को उपयोग करके आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now