Debit या Credit कार्ड खोने पर करें यह काम, बच जाएगा पैसा
Debit Card : डेबिट व क्रेडिट कार्ड आज के समय में हर पल की जरूरत हो गए हैं। इनके खोने पर परेशानी तो होती ही है, आपका खाता भी खाली हो सकता है। ऐसे में इन्हें तुरंत ब्लॉक कराना जरूरी है। आइये जानते हैं इन्हें कैसे तुरंत ब्लॉक कराएं।
My job alarm ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि हर वित्तीय लेन-देन डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल एप्स के जरिये होने लगा है। स्मार्ट फोन की तरह ही Debit या Credit कार्ड हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। शॉपिंग करनी हो या कोई विभागीय बिल पे करना हो या अन्य कोई वित्तीय कार्य, सभी में इनकी जरूरत पड़ने लगी है।
ऐसे में इनके खो जाने पर परेशानी होना स्वाभाविक है। अगर आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड खो जाए तो इन्हें ब्लॉक (Credit Card Khone Par Kya kren ) जरूर करा दें ताकि आपको आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े व मिसयूज न हो। ऐसा करके आप तमाम परेशानियों से बच जाएंगे।
डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक करने के ये हैं स्टेप्स
आज के समय में यह ऑनलाइन सुविधा है कि आप अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग (Online banking ) पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक (Debit Card ko Block kaise krayen )कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक कार्ड ब्लॉक करने की ऑनलाइन सुविधा ही प्रदान करते हैं।
सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग (Net Banking)पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉग इन करें।
अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के विवरण वाले सेक्शन पर जाएं।
कार्ड को ब्लॉक करने का विकल्प चुनना होगा।
कार्ड को ब्लॉक करने का कारण (Credit Card) जरूर बताएं। इसके बाद अनुरोध को सबमिट करें।
ब्लॉक करने के लिए पुनः पुष्टि करने के लिए बैंक की ओर से कहा जाएगा।
इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। इसको फिल करने के बाद कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
यहां तक की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें पुष्टि की जाएगी कि आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक (Debit Card and Credit Card) कर दिया गया है।
डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन ब्लॉक करने का यह है तरीका
डेबिट या क्रेडिट कार्ड खो जाने पर अपने बैंक की निकटतम ब्रांच में जाना होगा। वहां आप बैंक कर्मी या अधिकारी को मामले से अवगत कराएंगे। इसके बाद बैंक अधिकारी या कर्मचारी आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने में आपकी सहायता करेंगे और कार्ड को ब्लॉक कर देंगे।
SMS कर डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराएं
कुछ बैंक एसएमएस के माध्यम से कार्ड ब्लॉक करने का विकल्प (Credit Card ya Debit Card ko Block Kaise krayen)भी अपने ग्राहकों को देते हैं। बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर सुझाए गए तय फॉर्मेट में एक एसएमएस भेजें। मैसेज भेजने के तुरंत बाद अनुरोध के संबंध में आपको बैंक से एक कन्फर्मेशन का मैसेज प्राप्त होगा और इस मैसेज के मिलते ही समझ जाएं कि आपका कार्ड ब्लॉक हो गया है।
टोल-फ्री नंबर पर करें डायल
आप अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। आपको यह टोल फ्री नंबर नेट से मिल जाएगा या पूर्व में इसे सेव रखें। कॉल पर ही आपको नुकसान की रिपोर्ट करने और अपने कार्ड पर ब्लॉक का अनुरोध करने के लिए सीधे ग्राहक सेवा से बात करने की अनुमति मिलती है।