My job alarm

Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, आज दिल्ली के इन रास्तों पर जानें से बचें

Delhi Traffic Police Advisory: आज क्रिसमस डे के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी (Delhi Police Advisory) जारी की है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रमुख चर्चों के आसपास वाहन नहीं ले जाएं ताकि जाम से बचा जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्रिसमस के दिन किसी भी मार्ग को बंद नहीं किया गया है।

 | 
Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, आज दिल्ली के इन रास्तों पर जानें से बचें

My job alarm - (Delhi Traffic Advisory) क्रिसमस डे के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी (Delhi Police Advisory) जारी की है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रमुख चर्चों के आसपास वाहन नहीं ले जाएं ताकि जाम से बचा जा सके। इसके लिए पुलिस ने चर्चों के पास यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्रिसमस के दिन किसी भी मार्ग को बंद नहीं किया गया है।

हालांकि, जिन रास्तों पर चर्च स्थित हैं, वहां से ट्रैफिक को अन्य रूट्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य त्यौहार के दौरान नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

पुलिस के अनुसार गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल (Sacred Heart Cathedral) और संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार चर्च रोड स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पसन (The Cathedral Church of the Redemption) के पास भी भीड़ जुटने की संभावना है। इसलिए इस रास्ते का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।

क्रिसमस के मौके पर अशोका रोड गोल डाकखाना से विंडसर प्लेस तक, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, चर्च रोड और पटेल चौक पर यातायात का दबाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में जो RML की ओर से आएंगे, उनको गोल डाकखाना के पास से दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। जो वाहन गोल डाकखाना की ओर से आएंगे, उनको भाई वीर सिंह मार्ग व काली बाड़ी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

इन रास्तों को किया जाएगा डायवर्ट (These routes will be diverted)- 

कनॉट प्लेस आउटर सर्किल से बाबा खड़क सिंह मार्ग (Connaught Place Outer Circle to Baba Kharak Singh Marg) होते हुए गोल डाकखाना आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही, अशोक रोड से पटेल चौक होकर गोल डाकखाना आने वाले ट्रैफिक को भी वैकल्पिक रास्तों से गुजारा जाएगा।

पुलिस ने जानकारी दी है कि नई दिल्ली स्टेशन और उसके आस-पास की सभी सड़कों पर आवाजाही सामान्य रहेगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) और सेंट थॉमस चर्च (आरके पुरम) के पास भी पुलिस बल तैनात रहेगा। इस व्यवस्था से सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

प्रेस एन्क्लेव रोड (Press Enclave Road) से कुतुबमीनार जाने वाले यात्रियों को खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट, एमबी रोड से महरौली होते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है। वहीं, IIT फ्लाईओवर से PTS की ओर आ रहे यात्रियों और प्रेस एन्क्लेव रोड से जाने वालों को अरबिंदो मार्ग से महरौली फिर TB अस्पताल रोड, रेड लाइट (red light) होते हुए लाडो सराय जाने की सिफारिश की गई है। ध्यान रहे कि MB रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार के बीच आज कोई बस सेवा नहीं होगी, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की आवश्यकता होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now