Delhi NCR Property: नोयडा का ये इलाका बन रहा नया कमर्शियल हब, प्रोपर्टी की बढ़ रही डिमांड
My job alarm - (Commercial Hub of Noida) नोएडा में अब तक सेक्टर-18 को मुख्य कमर्शियल हब के रूप में देखा जाता रहा है, लेकिन अब सेक्टर-75 और उसके आस-पास के क्षेत्र एक नए कमर्शियल हब (New Commercial Hub) के रूप में तेजी से उभर रहे हैं। यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण बनता जा रहा है, जहां बड़े पैमाने पर मॉल्स, ऑफिस स्पेस, और अन्य कमर्शियल सेटअप तैयार हो रहे हैं।
सेक्टर-75 का उभरता कमर्शियल हब -
सेक्टर-75 में मेट्रो स्टेशन (Metro station in Sector-75) के सामने स्थित स्पैक्ट्रम मॉल बनकर तैयार हो चुका है। यह मॉल इस क्षेत्र के विकास में एक अहम भूमिका निभा रहा है, क्योंकि यह एक प्रमुख शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में अन्य कई महत्वपूर्ण कमर्शियल प्रोजेक्ट्स भी तैयार हो रहे हैं। उदाहरण के लिए, सेक्टर-52 में एक बड़ा मॉल और ऑफिस कॉम्प्लेक्स पहले ही तैयार हो चुका है, जबकि सेक्टर-119 और सेक्टर-120 के बीच एक और मॉल का निर्माण तेजी से हो रहा है।
इस विकास के साथ-साथ, सेक्टर-51 और सेक्टर-52 के बीच स्थित एक प्लॉट को आईकिया ने अथॉरिटी से खरीदा है। यहां पर एक बड़े मॉल और ऑफिस स्पेस का निर्माण होगा, जिसमें सेक्टर-52 और सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशनों के बीच एक स्काईवॉक भी बनाया जाएगा। यह परियोजना न केवल इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी बल्कि लोगों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेगी।
सेक्टर-18 की जगह सेक्टर-75 क्यों बन रहा है नया हब?
सेक्टर-18 अभी तक नोएडा का प्रमुख कमर्शियल हब (Noida Commercial Hub) था, लेकिन यहां पर कई समस्याएं भी हैं। यहां की पार्किंग सुविधाएं सीमित हैं, और भीड़भाड़ की वजह से लोग अब एक नए और कम भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र की तलाश में हैं। सेक्टर-75 और उसके आस-पास के क्षेत्र इसी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। यहाँ पार्किंग की बेहतर सुविधा के साथ-साथ, भीड़ कम होने की वजह से लोगों को एक आरामदायक शॉपिंग और आउटिंग का अनुभव मिल सकता है।
स्टार्टअप और कोचिंग सेंटरों के लिए बेस्ट हैं यह लोकेशन -
बता दें कि विभिन्न प्रकार की कोचिंग के लिए नोएडा में या तो बच्चे सेक्टर-62 की ओर जाते हैं या फिर सेक्टर-18 जाते हैं। इसके बाद बाकी बच्चे दिल्ली के कोचिंग सेंटरों (Noida Sector 18 Coaching Centres) में जाते हैं। यहां तैयार हो रहे कमर्शल स्पेस में यदि विभिन्न प्रकार के कोचिंग सेंटर और स्टार्टअप्स के ऑफिस स्पेस खोले जाएं तो बहुत ही सफल साबित होंगे क्योंकि यह एरिया एक तो हाईराइज सोसायटीज का हब है जहां हजारों की संख्या में छात्र है।
अधिकांश छात्र आजकल 9वीं से ही कोचिंग शुरू कर देते हैं। जो 9वीं से नहीं करते वह 11वीं से हर हाल में शुरू करते हैं। ऐसे में पैरंट्स स्कूल गोइंग बच्चों को दूर के सेक्टरों में भेजना नहीं चाहते हैं। इस एरिया में यदि कोचिंग सेंटर और स्टार्टअप्स (Startups Tips) के ऑफिस स्पेस खोले जाएं निसंदेह बेहद सफल साबित होंगे।
शॉपिंग और आउटिंग के लिए बेस्ट हैं यह लोकेशन -
आज के समय में किसी भी शहर में हर चीज आसानी से मिल जाती हैं। इस मामले में कोई भी बडी जगह इसी चीज से फेमश होती हैं कि वहां पर शॉपिंग या किसी अन्य चीज के लिए ज्यादा दुर ना जाना पडे। वहीं आउटिंग के लिए वीकेंड डिनर पर जाना हो या बच्चों ने दोस्तों के साथ पार्टी करनी है। क्योंकि हर कोई जाम के झाम से आजकल बचना चाहता है।
इसी के चलते आपको बता दें कि जो कमर्शल स्पेस सेक्टर-75 (Commercial Space Sector-75) व उसके आसपास के सेक्टरों में तैयार हैं या तैयार हो रहे हैं उनमें ऐसे तमाम विकल्प लोगों के मौजूद रहेंगे जिसमें कि आप किसी भी प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं। आउटिंग या पार्टी के लिए यह जगह बेहद खास होगी। खास बात यह भी कि कमर्शल स्पेस की यह जो भी नई बिल्डिंग तैयार हो रही हैं उनमें सभी में पार्किंग की दुरुस्त व्यवस्था है जिसके चलते लोगों को परेशानी नहीं होने वाली है। इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि सेक्टर-75 का एरिया शहर के नए कमर्शल हब (New Commercial Hub) के रूप में तैयार हो रहा है।