Delhi NCR Property Rates : ये हैं नोयडा के 10 सबसे महंगे इलाके, प्रोपर्टी खरीदने में अमीरों के भी छूट जाएंगे पसीने
Most expensive areas in noida : देश दिन-प्रतिदिन तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। अब इन दिनों में नोएडा भारत के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में शामिल हो रहा है। यहां कई लोग अपना घर बनाने का सपना देखने लगे हैं। एजुकेशन हब, हेल्थ फेसिलिटीज, जेवर एयरपोर्ट और मेट्रो लाइनों जैसी खास सुविधाओं के चलते लोग इस शहर में बसने की ओर रुझान दिखाने लगे हैं। इसी कारण यहां पर प्रोपर्टी की कीमतें भी सातवें आसमान पर हैं। अगर आप भी नोएडा में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आइए जानते हैं यहां किस सेक्टर में प्रॉपर्टी की कीमत कितनी है।

My job alarm - (expensive areas in noida): नोएडा शहर दिल्ली-एनसीआर व गुरुग्राम (property rate in delhi-NCR)के साथ लगता फेमस सिटी है। यहां बहुत कम समय में डेवलपमेंट के मामले में नोएडा लोकप्रिय शहरों के रूप में उभरा है। नोएडा अब सबसे बेहतरीन आवासीय क्षेत्र में शुमार हो गया है। इस शहर में लोगों की लाइफस्टाइल भी इतनी लग्जरी हो गई है कि शायद ही देश के किसी दूसरे शहर में हो। एक से बढ़कर एक आधुनिक व बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही यहां प्रोपर्टी की कीमतें भी हाई लेवल पर पहुंच गई हैं।
नोएडा के कई इलाके (most expensive places in noida) तो ऐसे हैं जहां के प्रोपर्टी के रेट सुनते ही अमीरों के भी पसीने छूटने लगते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से नोएडा के उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में, जहां प्रोपर्टी की कीमतें (property rates in noida) सबसे ज्यादा हैं।
1. सेक्टर 44 में क्या हैं प्रोपर्टी के रेट-
सेक्टर 44 नोएडा के सबसे महंगे इलाकों में शामिल है, यह सेक्टर नोएडा गोल्फ कोर्स और सेक्टर 18 के पास पड़ता है, यह इलाका (most expensive residential areas in Noida) बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स के कारण फेमस है। यह सेक्टर आलीशान बंगलों, विशाल विला और विशेष ऊंची इमारतों के कारण जाना जाता है। यहां के लग्जरी होम हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप यहां रहने पर विचार कर रहे हैं तो सेक्टर 44 में प्रोपर्टी की कीमतें 5,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती हैं, जो कि इसकी रियल एस्टेट बाजार (real estate market) में विशिष्टता को दर्शाती है।
2. सेक्टर 47 के प्रति वर्ग फुट के भाव-
नोएडा का सेक्टर 47 अपने शांत वातावरण के लिए खूब जाना जाता है, इसका बुनियादी ढांचा इसे शानदार और शांतिपूर्ण जीवनशैली के लिए आदर्श बनाता है। इस जगह का एनवायरनमेंट लोगों को खूब भाता है। यहां पर आपको शानदार अपार्टमेंट और खुले-खुले घर देखने को मिलेंगे। प्रोपर्टी के रेट (property rates in noida sector 47) की बात करें तो यहा प्रॉपर्टी की कीमतें लगभग 10,010 रुपये से लेकर 25,020 रुपये प्रति वर्ग फुट के आसपास हैं, यह नोएडा के लोगों द्वारा पसंदीदा इलाकों में से एक है।
3. सेक्टर 55 और 56 में संपत्ति की कीमतें-
नोएडा का ये सेक्टर गार्डन के नजदीक होने के कारण यहां हरी-भरी हरियाली देखने को मिलती है। इस इलाके में शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं काफी हैं। इस वजह से सेक्टर 55 और 56 प्रतिष्ठित (Property prices in Sector 55 and 56) और अच्छी तरह से विकसित क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र का बुनियादी ढांचा और सुविधाओं की निकटता किसी भी फैमिली को अपनी ओर आकर्षित करती है।
4. सेक्टर 15 में प्रोपर्टी के रेट-
नोएडा का सेक्टर 15 में भी प्रोपर्टी के रेट काफी हाई हैं। रहने के लिए यह शानदार जगह है। बॉटनिकल गार्डन के पास होने कारण लोकप्रिय है। सेक्टर 15 शानदार अपार्टमेंट और खुले-खुले घर हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। अगर आप यहां प्रोपर्टी लेना चाहते हैं तो बता दें कि सेक्टर 15 में संपत्ति की कीमतें (Property rates) तकरीबन 33,584 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती हैं, यहां की खूबियों के चलते यह नोएडा के महंगे इलाकों में से एक है।
5. इतनी है सेक्टर 75 में प्रोपर्टी की कीमत-
नोएडा के सेक्टर 75 में आपको तमाम आधुनिक सुविधाएं, बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी। यह नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से बिल्कुल पास पड़ता है जिससे यह लोकप्रिय आवासीय क्षेत्रों में गिना जाता है। यह सेक्टर 1 BHK और 2 BHK अपार्टमेंट सहित कई तरह के आवास विकल्प प्रदान करता है और साथ ही यहां कई फेमस स्कूल भी हैं। जो इसे नोएडा के सबसे महंगे क्षेत्रों में से एक (property rate in Sector 75) बनाती हैं । यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें लगभग 6,110 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती हैं, यह क्षेत्र भी नोएडा के आलीशान इलाकों में शामिल होता है।
6. सेक्टर 76 में इस रेट में मिल रही प्रापर्टी -
नोएडा के सेक्टर 76 में आपको काफी बेहतरीन डिजाइन के मकान देखने को मिल जाएंगे। यह इलाका मॉडर्न आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। सेक्टर 76 (Sector 76 me property rate) कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां के आपको शानदार अपार्टमेंट देखने को मिलेंगे। नोएडा के कॉमर्शियल इलाके के पास लगने वाले सेक्टर 76 में यातायात सुविधाएं भी बेहतर हैं। ये क्षेत्र बेहतरीन परिवहन संपर्क के लिए जाना जाता है। सेक्टर 76 में प्रॉपर्टी के रेट 6,005 रुपये से लेकर 16,010 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं। यहां पर घर लेने पर आपको एक प्रीमियम एक्सपरियंस मिलेगा।
7. सेक्टर 150 में प्रोपर्टी के दाम-
नोएडा की भीड़भाड़ से दूर अगर आप हरियाली वाले इलाके में जाना चाहते हैं तो सेक्टर 150 (Sector 150 property rate) आपके लिए काफी खास हो सकता है। यहां पर आपको हरी-भरी हरियाली और काफी शांत वातावरण देखने को मिल जाता है। अगर आप यहां पर घर लेते हैं तो आपको शांतिपूर्ण और लग्जुरिअस लाइफस्टाइल की प्राप्ति होगी। यहां पर कई बंगले व विला काफी आलीशान हैं। इसके अलावा सेक्टर 150 में आपको हाई-एंड अपार्टमेंट मिल जाते हैं। इस जगह पर आपको एक शांत अनुभव मिलता है। सेक्टर 150 के पास आपको कई बेहतरीन एजुकेशन फैसिलिटी देखने को मिल जाएंगी, स्वास्थ्य सेवाएं भी यहां कम नहीं हैं।
8. सेक्टर 39 में प्रापर्टी खरीदना होगा बेहतरीन विकल्प-
सेक्टर 39 में प्रॉपर्टी खरीदना आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ये सेक्टर काफी डेवलप्ड है। सेक्टर 18 और सेक्टर 37 (Sector 39 or Sector 18 property rate) के पास आपको कई कॉमर्शियल और ऐंटरटेंनमेंट लोकेशन मिलेंगी। यह क्षेत्र शानदार स्वतंत्र घरों और प्रीमियम सुविधाओं के लिए जाना जाता है। सेक्टर 39 में प्रॉपर्टी की कीमत 15,010 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती है।
9. मॉडर्न लोकेशन के लिए बेस्ट है ये सेक्टर-
सेक्टर 137 नोएडा के प्रीमियम इलाकों में शामिल है। सेक्टर 137 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और नोएडा मेट्रो लाइन है। जोकि इस लोकेशन को और भी ज्यादा मॉर्डनआइज बनाता है। सेक्टर 137 (Sector 137 property price) में आपको लोगों की आधुनिक जीवन शैली देखने को मिलेगी। इस क्षेत्र में आपको बेहतरीन हेल्थ फैसिलिट भी उपलब्ध होंगी। इसकी वजह से परिवारों और पेशेवरों के द्वारा इस क्षेत्र को काफी पसंद किया जाता है। इस क्षेत्र में घरों व फ्लैटों की कीमत 65 से 82 लाख रुपये तक हैं, इस क्षेत्र को नोएडा के सबसे महंगे इलाकों में गिना जाता है।
10. सेक्टर 22 में इस रेट मिल रही प्रॉपर्टी -
नोएडा के सबसे पुराने और सबसे प्रिमियम इलाकों में सेक्टर 22 को माना जाता है। सेक्टर 22 को पारंपरिक आकर्षण और आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण माना गया है। सेक्टर 18 (Sector 18 me flat price) के पास स्थित इस सेक्टर में आपको शॉपिंग मॉल, मनोरंजन केंद्रों और नोएडा के आईटी हब देखने को मिलेंगे। सेक्टर 22 में घर और फ्लैट दोनों ही चीजों को खरीद सकते हैं। सेक्टर 22 में प्रॉपर्टी की कीमत 42 से 65 लाख रुपये तक है।