My job alarm

Delhi NCR Property : गुरुग्राम के इस इलाके में शुरू हुआ देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, 100 करोड़ से शुरू है अपार्टमेंट की कीमत

Delhi NCR Property : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि गुरुग्राम के इस इलाके में देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू होगा। मिली जानकारी के मुताबिक इसे 17 एकड़ में बनाया जाएगा। ये 29 मंजिला टावर होगा, जिसमें करीब 400 लक्जरी अपार्टमेंट (Luxury department) बनाए जाएंगे।

 | 
Delhi NCR Property : गुरुग्राम के इस इलाके में शुरू हुआ देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, 100 करोड़ से शुरू है अपार्टमेंट की कीमत

My job alarm - DLF The Dahlias Project: महंगाई के मामले में गुरुग्राम काफी आगे है। यहीं पर देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट (Real estate) कंपनी डीएलएफ भी है। यही कंपनी गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर देश के सबसे महंगा प्रोजेक्ट डीएलएफ द डहेलियाज (DLF The Dahlias) लेकर आ रहा है। बता दें कि इससे देश का सबसे महंगा प्रोजेक्ट कहा जा रहा है।

 डीएलएफ द डहेलियाज क्या है?

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) द डहेलियाज प्रोजेक्ट लेकर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक द डहेलियाज 17 एकड़ में बनाया जाएगा। ये 29 मंजिला टावर होगा, जिसमें करीब 400 लक्जरी अपार्टमेंट (Luxury department) बनाए जाएंगे। ये 9,500 से 16,000 वर्ग फुट के होंगे, औसतन बात करें तो इनका आकार 11,000 वर्ग फुट तक रहेगा।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

 इस प्रोजेक्ट में जिम, स्विमिंग पूल (swimming pool), स्पा और वेलनेस सेंटर (Wellness center) के साथ एक अत्याधुनिक क्लब हाउस भी है। यहां इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए भी जगह बनाई गई है। इसमें टेनिस कोर्ट (Tennis court) और फिटनेस के लिए जॉगिंग ट्रैक भी शामिल है।

34 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट-

यहां फ्लैट लेने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा पैसा होना चाहिए। दरअसल, इन अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत 100 करोड़ रुपये तक होगी। इस प्रोजेक्ट की बिक्री को लेकर कहा जा रहा है ये कुल 34 हजार करोड़ तक हो सकती है। ये कीमत कैमेलियाज (camellias) के किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट से कहीं ज्यादा है।

इसके पहले कहां बने हैं इतने महंगे प्रोजेक्ट?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अभी तक का सबसे महंगा हाउसिंग प्रोजेक्ट ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) का 360 वेस्ट था, जो मुंबई (Mumbai) के वर्ली में है। वहीं, डीएलएफ के इस प्रोजेक्ट की बात करें तो यह 360 वेस्ट, डीएलएफ कैमेलियाज और मुंबई के नमन ज़ाना को मिलाकर अकेला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now