My job alarm

Delhi Most Expensive Houses : दिल्ली एनसीआर के ये हैं 8 सबसे महंगे घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Most Expensive Houses :हमारे देश में अरबपतियों और उद्योगपतियों की कमी नही है। एक से एक अमीर आदमी महंगे से महंगे आवास में रहता है। देश में ऐसे कई अमीर लोगों के घर है जो कि आपकी इतने महंगे है कि आप उसका अंदाजा भी नही लगा सकते है। आज हम आपको ऐसे ही देश के 8 सबसे महंगे घरों के बारे में बताने वाले है जिनकी कीमत जानकर आपकी आखें फटी की फटी रहने वाली है। 

 | 
Delhi Most Expensive Houses : दिल्ली एनसीआर के ये हैं 8 सबसे महंगे घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

My job alarm - (Expensive Houses in Delhi) वर्तमान समय में देश दुनिया अमीर व्यक्तियों से भरी पड़ी है। हमारा देश भी इनमें अब कुछ पीछे नही है। हमारे देश में कई ऐसे उद्योगपति है जिनके पास इतना पैसा है कि आप और हम सोच भी नही सकते है। इन्ही अमीर व्यक्तियो के घर की अगर बात करें तो उनकी कीमत करोड़ों में है। खासकर देश की राजधानी दिल्ली एक ऐसा मेट्रो शहर है, जहां धन-दौलत की बरसात होती है। यह शहर कई अरबपतियों का घर है। इस रिपोर्ट में हम आपको दिल्ली के 8 सबसे महंगे घर (8 most expensive houses of Delhi), उनके मालिक और कीमत के बारे में बताने जा रहें है। 

 


देश में सबसे महंगी प्रोपर्टी (Most expensive property in the country) की अगर आत की जाए तो इसमें नंबर वन पर देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का घर नही बल्कि डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह की बेटी 'रेणुका तलवार' का घर है जिसके पास दिल्ली में सबसे महंगा घर (Most expensive house) है। जारी रिपोर्टस के अनुसार, वह पृथ्वीराज रोड पर 435 करोड़ रुपये के एक भव्य घर की मालकिन हैं। यह घर 4,925 वर्ग मीटर में फैला है, इसका निर्मित क्षेत्र लगभग 1,189 वर्ग मीटर है।

 


इस लिस्ट में फिर आते है 'गौतम अडानी' जिनके पास दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के सरखेज इलाके में एक शानदार घर है, उन्होंने इस शानदार घर पर 400 करोड़ रुपये का निवेश (Gautam Adani house price) किया है। इस 25,000 वर्ग फीट के घर में 7 बेडरूम, 6 हॉल और किचन है । साथ ही 1 स्टडी रूम भी है।

 


सबसे अमीर घरों की लिस्ट में अगला नाम है डिक्सन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील वाचानी का जिसने लुटियंस दिल्ली में 170 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है। जो दिल्ली में सबसे बड़ा आवासीय लेनदेन में से एक माना जाता (house of President of Dixon Technology) है।

 


मशहूर अभिनेता अनिल कपूर के समधी शाही एक्सपोर्ट्स के 'आनंद आहूजा' के पिता और 'सोनम कपूर' के ससुर 'हरीश आहूजा' के पास पृथ्वीराज रोड पर एक आलीशान घर है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार के मुताबिक, इस आलीशान घर को 173 करोड़ रुपये में खरीदा गया (Harish Ahuja property price) था।

 

लुटियंस बंगला- 


अगले सबसे अमीर घर की बात करें तो नवीन जिंदल के पास दिल्ली स्थित घर जिंदल हाउस के आकर्षण की कोई तुलना नहीं कर सकता है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घर दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक लुटियंस बंगला जोन में स्थित है। इसकी अनुमानित कीमत 125 से 150 करोड़ रुपये के बीच (Jindal House Price) है।

 


अब बात करते है सबसे युवा व्यक्ति की जिसने की छोटी उम्र में ही अपने दम पर यहां के सबसे अमीर घरों की सूची में अपने घर को शामिल किया है। देश के सबसे युवा अरबपतियों (Country's youngest billionaires) में से एक पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की भव्य हवेली गोल्फ लिंक्स में स्थित (Vijay Shekhar Sharma's mansion) है, बताया जाता है कि इसकी कीमत लगभग 82 करोड़ रुपये है। यह हवेली 6,000 वर्ग फीट में फैली हुई है।


इसके अलावा, रुइया आवास, भारत देश के सबसे भव्य आवासों में से एक माना जाता है। एस्सार समूह के रुइया भाइयों, शशि और रवि के इस हवेली के मालिक है । बिजनेस इनसाइडर का दावा है, कि इस हवेली की कीमत 92 करोड़ रुपए (Ruiya House price) है।


इस लिस्ट में आखिरी नाम है दिग्गज भारतीय कारोबारी लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal expensive house price) का, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं। ब्रिटेन में कई संपत्तियों के मालिक भी हैं। 2005 में उन्होंने लुटियंस दिल्ली में एक बंगला खरीदा था। इस बंगले की कीमत लगभग 31 करोड़ रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now