Delhi Expressway : दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, बाइक-ऑटो की नो एंट्री, लगाए गए 7 टोल प्लाजा
Delhi katra expressway : देशभर में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए निरतंर काम किया जा रहा है। अगर आप रोजाना हाईवे या एक्सप्रेस-वे पर (Delhi katra expressway news update) सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। दरअसल,लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए नए हाइवे और एक्सप्रेस वे तैयार किए जा रहे हैं। अब दिल्ली को पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला ये एक्सप्रैस-वे पहले चरण में शुरू हुआ है।

My job alarm- (delhi katra expressway) दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को (Express-way) लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसक चलते दिल्ली से माता वैष्णों देवी के धाम या स्वर्ण मंदिर अमृतसर सड़क मार्ग से जाना आसान हो जाएगा। बेशक इससे सफर आसान हो जाएगा, लेकिन हाईवे पर कई सुविधाओं का अभी कोई इंतजाम नहीं किया है। अभी इसका पहला चरण हरियाणा में (delhi katra expressway first phase) शुरू हो गया है। सारे फेज समाप्त होने के बाद ही लोगों के लिए दिल्ली अमृतसर और वैष्णो देवी तक का सफर सुगम हो सकेगा। फिलहाल इसे ट्रायल रन के लिए खोला गया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
सुरक्षा के तौर पर हुए ये इंतजाम
इस एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन सफल रहने के (Delhi-Katra Expressway opened for trail) बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है। इस परियोजना का उद्देश्य राजमार्गो का विकास करना है। क्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन की सड़क पर कारें अब 100 से 120 की स्पीड से दौड़ने लगी हैं। अब इस सड़क मार्ग से माता वैष्णो देवी के धाम और अमृतसर जाना सुगम हो रहा है।इस पूरी हाईवे सड़क को बेहद अच्छे तरीके से बनाया है सुरक्षा के तौर पर(Delhi-Katra Expressway facilities) सड़क के दोनों ओर रेलिंग भी लगाई गई हैं, ताकि सड़क पर कोई लावारिस पशु ना आ जाए। इतना ही नहीं सुरक्षा दीवार के अलावा, हाईवे के डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधारोपण के साथ फव्वारे लगाए गए हैं।
फिलहाल इतने टोल प्लाजा हुए शुरू
फिलहाल इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों के लिए कोई सुविधाएं शुरू नहीं हुई हैं। इस एक्सप्रेसवे को आधुनिक डिजायन के साथ बनाया गया है जो कि अपने आप में खास है। अभी इस एक्सप्रेस वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर व्हीकल ही चल सकते हैं। मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा के आवागमन पर रोक रहेगी।इसके लिए स्पेशल जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। इस एक्सप्रैस-वे पर हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है।बात करें टोल प्लाजा की तो फिलहाल 117 किलोमीटर के दायरे में अभी केवल सात टोल प्लाजा (delhi katra expressway toll plaza) शुरू किए गए हैं।
ट्रायल के तौर पर खोला एक्सप्रेस वे
बता दें कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे (delhi katra expressway news) को ट्रायल के तौर पर खोला गया है। कुछ जगहों पर इंटर चेंज का निर्माण अभी अधूरा है। कई जगह रेस्ट एरिया भी नहीं बने हैं। हरियाणा में भी ये नहीं बनाए गए हैं। वैसे तो इस सड़क का सफर काफी सुविधाजनक रहने वाला है। केएमपी की तर्ज पर यहां भी आप यहां जितना सफर करेंगे उतना ही आपको टोल चुकाना होगा। अभी यहां पर रेस्ट एरिया तैयार किए जाएंगे।
स्पीड लिमिट की बात करें तो छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 की और हैवी वाहनों केलिए 80 की स्पीड तय की गई है। सड़क पर हर 100 मीटर की दूरी पर साइन दूरी दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। इस नए एक्सप्रसवे के तैयार होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे उनका माता वैष्णो देवी के धाम जाना बेहद सुविधाजनक हो जाएगा।