My job alarm

Delhi cheapest market : सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर हैं दिल्ली की ये मार्केट, 100 से 200 रुपये मिल रहे जींस और टॉप

Best Shopping places in Delhi : अगर आप भी कम पैसे में अच्छे और स्टाइलिश कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली आपके लिए एक बेहतरीन जगह है। देश की राजधानी में कई बाजार हैं, जहां सस्ते दामों पर फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं। आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां सिर्फ 100 से 200 रुपये में जींस और टॉप मिल जाते हैं

 | 
Delhi cheapest market : ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार, 100 से 200 रूपए में मिल रहे जींस और टॉप

My job alarm - (5 best shopping places in delhi) : दिल्ली में दुनिया भर के प्रसिद्ध कपड़ों के ब्रांडों के स्टोर हैं। इस वजह से यहां फैशन ट्रेंड दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा तेजी से लोगों के वॉर्डरोब का हिस्सा बनता दिख रहा है। हालांकि, इसके लिए यहां के लोग सिर्फ महंगे फैशन स्टोर्स में ही शॉपिंग करने नहीं जाते, बल्कि ज्यादातर ऐसे बाजारों से खरीदारी करते हैं, जहां उन्हें ट्रेंडी कपड़े (trendy clothes) मिल सकें और इससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ भी न पड़े।

सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market):

अगर दिल्ली में शॉपिंग (shopping in delhi) की बात करें तो सबसे पहले सरोजिनी नगर मार्केट का जिक्र होता है। यहां लड़कियों और लड़कों के लिए कई स्टाइलिश कपड़े उपलब्ध हैं और वो भी बजट फ्रेंडली दामों पर। यही वजह है कि ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स भी यहीं से शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

लाजपत मार्केट (Lajpat Market):

सरोजिनी की तरह लाजपत मार्केट भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां लेटेस्ट डिजाइन के टॉप, जींस, शॉर्ट्स और स्कर्ट आसानी से मिल जाते हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 600 रुपये तक हो सकती है। ज्यादा कीमत वाले कपड़ों पर भी आसानी से मोलभाव किया जा सकता है, जो आपके बजट को बिगड़ने नहीं देगा।

जनपथ मार्केट (Janpath Market):

दिल्ली के इस बाजार में ऐसे कपड़े भी बहुत मिल जाएंगे, जो हैं तो लेटेस्ट ट्रेंड के लेकिन उनकी कीमत इतनी है कि कोई भी आसानी से अपनी जेब से खर्च कर उन्हें खरीद सकता है। यहां कपड़ों के साथ-साथ बैग, जूते और कई तरह की एक्सेसरीज भी आसानी से मिल जाती हैं।

करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market):

जिन लड़कियों को शॉपिंग करना पसंद है उनके लिए करोल बाग (Karol Bagh) पसंदीदा जगह मानी जाती है। यहां शादी से जुड़ी चीजें जैसे लहंगा, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक्स आसानी से मिल जाती हैं, जिसके कारण महिलाएं खासतौर पर शादी से जुड़ी खरीदारी के लिए यहां आती हैं।

चांदनी चौक (Chandni Chowk):

पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market) में हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। यहां एक के बाद एक बाजार हैं, जिनमें रेडी-टू-वियर कपड़ों के साथ-साथ फैब्रिक भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही यहां सेमी-प्रेशियस ज्वेलरी, हैंडबैग, परफ्यूम जैसी चीजें भी उपलब्ध हैं। साथ ही यहां इलेक्ट्रॉनिक्स और किचन से जुड़ा सामान भी काफी सस्ते में मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now