My job alarm

Dearness Allowance: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 साल बाद होगा बड़ा बदलाव

DA Hike : केंद्र सरकार (Central government) ने हाल ही में डीए बढ़ौतरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि सरकार अब जनवरी 2026 में डीए में बढ़ौतरी करने वाली है। सरकार 7 साल बाद एक बड़ा बदलाव (DA Hike Update) करने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से डीए में बढ़ौतरी को लेकर ये अपडेट देने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।

 | 
Dearness Allowance: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 साल बाद होगा बड़ा बदलाव

MY Job Alarm : (DA Hike in January 2026) सरकार द्वारा डीए को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। इसमें पहली बढ़ौतरी जनवरी माह में की जाती है। वहीं दूसरी बढ़ौतरी जुलाई में की जाती है। देशभर के लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट (DA hike latest Update) जारी किया गया है। सरकार 7 साल में एक बड़ा बदलाव करने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से डीए को लेकर एक बड़ा अपडेट देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीए से जुड़ी पूरी जानकारी।


इस बार बढ़ेगा इतना डीए-

2026 की शुरुआत में ही केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख लाख पेंशनर्स (Update for Pensioners) के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार में महंगाई भत्ते में सिर्फ दो प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई है। इसकी वजह से डीए 58 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत तक हो जाएगा। हालांकि ये बढ़ोतरी भी इसलिए खास है, क्योंकि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की समयसीमा 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाली है। इस स्थिति में जनवरी 2025 में लगने वाला डीए 8th Pay Commission के तहत पहला रिवीजन किया जा सकता है।

AICPI-IW के जारी होंगे आंकड़े-

महंगाई का सामना करने के मकसद की वजह से कर्मचारियों के वेतन में डीए को बढ़ाया जाने वाला है। इसकी वजह से औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW New Report) के 12 महीनों के औसत पर बेसड रहने वाला है। 7वें वेतन आयोग के तहत इसी औसत सूचकांक से DA निकालने का फॉर्म्यूला तय किया जाता है।

इस बार इतना हुआ सूचकांक-

जुलाई से अक्टूबर 2025 में लगातार वृद्धि किये जाने के बाद सूचकांक में 146.5 से 147.7 प्रतिशत तक कर दिया गया था। जोकि अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी रहने वाली है। सूचकांक में इसी कम बढ़ोतरी (Basic salary Hike) के मद्देनजर इस बार डीए सिर्फ दो फीसदी लगने की उम्मीद लगाई जा रही है। दिलचस्प बात तो ये है कि 2019 के बाद जितनी बार भी डीए को बढ़ाया जाता है तो हर बार दर तीन फीसदी तक की रही है। हालांकि इस बार दर कम रह सकती है।

महंगाई भत्ते की आखिरी वृद्धि को मिली मंजूरी-


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि 8वें वेतन आयोग तक डीए (DA Hike Latest Update) में बढ़ोतरी जारी की जाने वाली है। हालांकि, आयोग के लागू होने की ठीक तारीख अभी सरकार ने तय नहीं की है। अक्टूबर 2025 में सरकार ने महंगाई भत्ते की आखिरी वृद्धि (Salary Hike) को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। 7वें वेतन आयोग के तहत अक्टूबर में अंतिम संशोधन की गई थी।

8वें वेतन आयोग का हुआ गठन-

सरकार द्वारा जब तीन प्रतिशत लगने के बाद डीए 55 से 58 प्रतिशत (DA hike Update) तक कर दिया गया था। अब सभी की निगाहें 8वें वेतन आयोग पर टिकी हुई है, इसको लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बड़ा अपडेट पैश कर दिया है। मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बता दिया है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन पहले ही किया जा चुका है। हालांकि आयोग के लागू होने की ठीक तारीख को फिलहाल सरकार द्वारा तय नहीं किया गया है। आयोग के पास रिपोर्ट को जमा करने के लिए 18 महीने का वक्त है।

कर्मचारियों के बीच उठा सवाल-


कर्मचारियों के बीच ये सवाल उठ रहा है कि क्या डीए में होने वाली बढ़ोतरी नए वेतन आयोग के आने तक जारी रहेगी या फिर इसको रोक दिया जाएगा। इस पर सरकार ने स्पष्ट जानकारी दे दी है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Latest Update) के लागू होने तक डीए मौजूदा स्वरूप में जारी रहने वाला है। इसका सीधेतौर पर ये मतलब है कि डीए की गणना कर्मचारियों के मौजूदा मूल वेतन के आधार पर ही होने वाली है।

डीए को सैलरी में कर दिया जाएगा मर्ज-

इसमें संशोधन भी पहले की तरह जनवरी और जुलाई में ही किया जाने वाला है। जारी की गई मीडिया रिपोर्टें के मुताबिक 8वें वेतन आयोग  (8th Pay Commission) के लागू होने के बाद मौजूदा डीए को नए मूल वेतन (Basic salary Hike) में मर्ज कर दिया जाएगा। इससे वेतन संरचना, भत्तों और सेवानिवृत्ति लाभों में बड़े बदलाव किया जा सकता है। सरकार की आगामी घोषणा का इंतजार अब पूरे देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now